कश्मीर में शहीद हुआ MP का लाल, आज होगा अंतिम संस्कार
बैतूल। जम्मू-कश्मीर में पदस्थ मध्यप्रदेश के बैतूल का एक जवान गोली लगने से शहीद हो गया। उसका शव श्रीनगर से दिल्ली और उसके बाद भोपाल लाया गया। यहां से सड़क मार्ग से बैतूल भेज दिया गया। शनिवार को उसका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
श्रीनगर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान बैतूल हमलापुर निवासी अनिल अड़लक शुक्रवार सुबह गोली लगने से शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि अनिल अड़लक बंगरसिया भोपाल की 35वी बटालियन का जवान था और श्रीनगर में पिछले एक वर्ष से तैनात था।
पेट्रोलिंग के लिए जाते समय अचानक उन्हें गोली लग गई, जिससे शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर है। जवान का पार्थिव शरीर नईदिल्ली और यहां से भोपाल तक वायुयान से पहुंचेगा। भोपाल से सड़क मार्ग से पार्थिव देह बैतूल लाई जाएगी। शनिवार सुबह जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमलापुर निवासी स्व. संपतराव अड़लक के दूसरे नंबर के पुत्र अनिल अड़लक पिछले 17 वर्षों से सीआरपीएफ में आरक्षक था, फिलहाल उसकी पदस्थापना श्रीनगर में थी। 37 वर्षीय अनिल तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। उनका बड़ा भाई कृष्णा अड़लक वन विभाग में पदस्थ है जबकि छोटा भाई अरुण अड़लक व्यवसायी है। जवान अनिल का एक पुत्र हनी है, जिसकी उम्र 11 वर्ष है और आठ वर्षीय पुत्री गुनगुन है जो वर्तमान में उसकी मां पूनम के साथ भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे है। शहीद के घर विधायक हेमंत खंडेलवाल और नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति पहुंच गए थे।
कुछ दिन पहले ही हुआ था रवाना
अनिल गत 29 अप्रैल को ही एक माह के अवकाश पर पिता के निधन के चलते बैतूल आया था। ड्यूटी पर 29 मई को ही श्रीनगर लौटा था। महज 12 दिनों बाद शुक्रवार सुबह श्रीनगर से अनिल के शहीद होने की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। दो माह बाद अनिल सेना से रिटायर होने वाला था।
पूरे बैतूल में शोक
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए इस जवान की सूचना मिलने पर पूरे बैतूल में शोक की लहर छा गई। उसके रिश्तेदार और चाहने वाले उसके घर पहुंच गए थे। घर में मातम छा गया था। मातम के साथ ही लोग अनिल की शहादत पर गर्व कर रहे थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com