किराना दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
शहर के मध्य किराना दुकान मे बुधवार की रात आग भड़क जाने के कारण दुकान में रखा हुआ लाखो रूपये कीमत का किराना समान व्यापारी का जल गया है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना के फोर्ट रोड गुड़हाई बाजार की है। बताया जा रहा है कि दुकान मे विद्युत के सार्ट सर्किट होने के कारण अचानक रात मे आग लग गयी और धीरे -धीरे करके पूरा समान व दुकान का फर्नीचर आदि जल गया है। वह लगभग 4.30 बजे लोगो की नजर उस समय दुकान के अंदर लगी हुयी आग पर पड़ी जब मार्निंग वाक करने वाले लोग निकले और दुकान से निकल रहे धुआ की ओर उनकी नजर पड़ी तो वे दुकान मे आग लगने का अंदेशा जताते हुये न सिर्फ इसकी सूचना पुलिस को दिये बल्कि स्वयं दुकान के पास पहुचकर लगी हुयी आग को देखने के साथ बुझाने के प्रयास मे जुट गये। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर गाड़ी मौके पर पहुची जहां लगी हुयी आग को बुझाने मे जुट गयी लगभग आधे घण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद लगी हुयी दुकान मे आग को बुझाया जा सका। हला कि इसके पूर्व दुकान संचालन सोहन राम को काफी नुकसान पहुचा है उन्होने पुलिस को जानकारी दिये इस आगजनी की घटना मे दुकान के अंदर रखे हुये आठ हजार रूपये के खुल्ले पैसे सहित लगभग डेढ़ से दो लाख रूपये कीमत का किराना समान जल गया है। इस घटना मे उन्हे लाखो की क्षति पहुची है इससे व्यापार तो उनका प्रभावित हो ही गया अब घर गृहस्थी चलाने की भी चिन्ता हो गयी है कारण यह कि घर गृहस्थी चलाने के लिये किराना दुकान ही उनकी एक मात्र साधन थी। उन्होने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे वे दुकान बंद करके निमंत्रण मे शामिल होने चले गये थे, दुकान के अंदर फैले बिजली के तार मे सार्ट सर्किट होने से आग लगना संभावित है।
इनने ये कहाँ....
किराना दुकान मे आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी थी मौके पर पुलिस और फायर गाड़ी को भेजा गया था आग की घटना मे दुकान संचालक केा काफी नुकसान हुआ है ।
एपी सिंह, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com