-->

Breaking News

पांच जनपद CEO निलंबित, चार को कारण बताओ नोटिस

भोपाल। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पांच जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को निलंबित कर दिया। साथ ही चार अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किरनापुर जनपद पंचायत के सीईओ सीएल मरावी, पथरिया के आरएन चौबे, दमोह के मोघराज मीणा, अमरपाटन के प्रभारी सीईओ आरएन शर्मा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने निलंबित कर दिया। जबकि, धार की उमरवन जनपद के सीईओ एमएल वर्मा को निलंबित करने के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से कहा गया है।

इसके अलावा शमनापुर जनपद के सीईओ एमके साहू, डिंडौरी के एसके गुप्ता, रानापुर के एसएन रघुवंशी सहित एक अन्य जनपद पंचायत के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। वहीं, सतना की मझगवां जनपद के प्रभारी सीईओ एमआर पटेल की सेवाएं तिलहन संघ को वापस लौटा दी हैं। विभाग नियम नहीं होने के बाद भी पटेल को प्रभारी सीईओ बनाया था। नियमानुसार पद रिक्त होने पर डिप्टी कलेक्टर को प्रभार देने के निर्देश हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com