-->

Breaking News

कमलनाथ बनेंगे मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष...

भोपाल। अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी में अब जिस बड़े बदलाव की उम्मीद सब कर रहे थे उस पर लगभग मोहर लगने वाली है। कांग्रेस हाईकमान मध्यप्रदेश में मिशन 2018 में भाजपा को हराने और प्रदेश में पार्टी को एकजुट करने के लिए कमलनाथ को जिसम्मेदारी सौंपी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए काफी दिनों से चर्चा में है। कांग्रेस पहले 18 को घोषणा करने वाली थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री दवे के देहांत के कारण ये घोषणा टल गई। अब पार्टी सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा एक साथ 10 दिन बाद करेगी।

कांग्रेस ने आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव संभावित राज्यों में अपने संगठन का चेहरा बदलना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश में भी बदलाव होना है। जहां एक ओर मध्य प्रदेश में प्रभारी बदले जाने की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कांग्रेस चीफ की कमान तय होना भी बाकी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस चीफ के तौर पर कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामों की चर्चा थी। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के नाम पर सभी अटकले हट गई हैं। दरअसल, लंबे समय से प्रदेश में सीनियर कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी और आपसी वर्चस्व की लड़ाई रही है। इसी के चलते वहां लगातार बीजेपी सत्ता में आती रही।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com