-->

Breaking News

नहर में मिला चीतल का बच्चा, बचाकर ले गया वन अमला

रीवा। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में निकलने वाली नहर में शनिवार की सुबह चीतल प्रजाति का एक बच्चा नहर में देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों की नजर जैसे ही उक्त वन्य प्राणी पर पड़ी उसे बचाने के लिए ग्रामीणों ने नहर में छलांग लगाई और उसे सुरक्षित नहर से बाहर निकालकर इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त वन्य प्राणी को अपनी सुरक्षा में लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जहां वन विभाग के अधिकारी वन्य प्राणी को अपनी सुरक्षा में रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि डिहिया गांव से लगा हुआ पठारी क्षेत्र है और ऐसा माना जा रहा है कि चीतल प्रजाति का यह वन्य प्राणी पानी पीने के लिए नहर में चला गया। चूंकि नहर गहरी थी और सीमेंटेड होने के कारण वह पानी से ऊपर नहीं चढ़ पा रहा था। जिसके चलते वह काफी समय से नहर में इधर-उधर परेशान रहा। इसी बीच ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और अंततः उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। नहर में मिला वन्य प्राणी लगभग एक से डेढ़ वर्ष की उम्र का बताया जा रहा है। देखने में सुन्दर उक्त वन्य प्राणी के संबंध में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी लगी देखने वालों का हुजूम नहर के पास एकत्रित हो गया।

पानी की तलाश में भटकते हैं वन्य प्राणी

पड़ रही बेतहाशा गर्मी के चलते पठारी व वन क्षेत्रों की जलाशयों में पानी न होने के कारण वन्य प्राणी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की तलाश करते हुए पहुंच रहे हैं। इसी तरह डिहिया गांव में चीतल प्रजाति का यह वन्य प्राणी शायद पानी की तलाश में न सिर्फ गांव पहुंच गया बल्कि नहर में बहता पानी देखकर वह पानी पीने के लिए उतर गया था। ग्रामीणों की नजर उक्त वन्य प्राणी पर शायद न पड़ती तो वन्य प्राणी संकट में भी आ सकता था। नहर के पानी में बहने के साथ ही वह आवारा घूमने वाले कुत्तों या फिर शिकारी लोगों के हाथ लग जाता तो उक्त वन्य प्राणी की कहानी हो सकती थी।

नहर में चीतल प्रजाति का वन्य प्राणी पाया गया था। उसे वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। वन्य प्राणी की स्थिति ठीक है।

-सुनील गुप्ता, टीआई, गोविंदगढ़।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com