पाक से आया PM मोदी की 'सुपारी' का कॉल, MP में मचा हड़कंप
भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश के सतना स्थित रामनगर के एक शख्स कुशल सोनी के पास पाकिस्तान से फोन आया। फोन पर किसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मुंबई की सभा में उड़ाना है। दो बंदे तैयार हैं, तीसरे तुम हो। बोलो मदद करोगे? यह सुनने के बाद युवक के होश उड़ गए और वह डरा हुआ पुलिस थाने पहुंचा। यहां कुशल सोनी ने लिखित में शिकायत दी और मोबाइल रिकॉडिंग भी सौंपी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल भोपाल को जानकारी भेजी। मामले की जांच शुरू हो गई है। कुशल सोनी के मोबाइल पर शनिवार शाम 4.50 बजे आठ अंकों के नंबर +79651219 से एक फोन आया। फोन पर किसी ने कहा कि 25 तारीख को नरेंद्र मोदी प्रचार करने मुंबई आ रहे हैं। उन्हें वहीं बम से उड़ाना है। कीमत बोलो, कितना लोगे।
फोन करने वाले ने अपना नाम और पता नहीं बताया, लेकिन उसने कहा कि तुम जो कीमत बोलोगे हम देने को तैयार हैं। ये बताओ कि काम करने को तैयार हो या नहीं? साथ ही उसे इस काम के लिए मुंह मांगी रकम देने की बात भी कही। इतना सुनते ही कुशल सोनी डर गया और उसने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी। सीआइडी के अनुसार, यह ऑनलाइन कॉल थी। सीआइडी ने उक्त नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस में डाल दिया है। फोन पर अंजान शख्स ने खुद को पाकिस्तान का बताया।
इनका कहना है...
रामनगर थाने में इस मामले की शिकायत की गई है कि एक युवक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उड़ाने का ऑफर दिया जा रहा था। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
मिथिलेश शुक्ला, एसपी
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com