-->

Breaking News

सज्जनसिंह वर्मा और अरुण यादव गुट हुए आमने सामने, कांग्रेस में हड़कंप

आगर मालवा जिले में पिछले काफी समय से कांग्रेस के बीच चली आ रही गुटबाजी अब सड़क पर भी आ गई है और इसी के साथ सज्जनसिंह वर्मा गुट एवं अरूण यादव गुट भी खुलकर एक दूसरे के सामने आगए है। 16 मई को जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के करीबी माने जाने वाले जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने सज्जनसिंह वर्मा के समर्थक आगर और कानड के ब्लाक अध्यक्षो को हटाया तो उसके बाद कांग्रेस के ही सज्जनसिंह वर्मा गुट ने आक्रमक रूख धारण कर लिया और सीधे प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव के विरूद्व ही धरना प्रर्दशन कर दिया ।

धरना पदर्शन करने वाले गुट ने अरूण यादव पर नियम विरूद्व तरीके से कार्य करने, जातिवाद, परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उनको प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मॉग तक कर डाली है और अपनी इसी मांग के समर्थन में एक बस कार्यकर्ताओ को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने के लिए आगर से निकल गए है ।

वहीं अरुण यादव के करीबी जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने इस धरने के बाद तत्काल जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुला कर धरने में शामिल जिला कार्यसमिति आमंत्रित सदस्य गूडडू लाला एवं आगर तथा कानड ब्लाक अध्यक्ष पद से हटाए गए पारस जैन एवं मोहनलाल आर्य को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्या से 6 साल के लिए निष्कासित करने का निर्णय लेते हुए यह प्रस्ताव प्रदेश कार्यसमिति को भेज दिया है एवं धरने में शामिल अन्य कांग्रेसी पधादिकारियो को कांग्रेस से बाहर करने की बात कहीं है । साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सज्जनसिंह वर्मा को इंदौरीलाल कहते हुए गुटबाजी को बडावा देने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत राहुल गॉधी, सोनिया गॉधी एवं प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताऔ से करने की बात कही है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com