-->

कश्‍मीर में भारतीय गश्‍ती दल पर पाक बॉर्डर एक्‍शन टीम का हमला नाकाम, दो हमलावर मारे गए : सेना

श्रीनगर: सेना ने आज बताया कि कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा एक गश्ती दल किये गये हमले को उसके जवानों ने असफल कर दिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘सर्तक जवानों ने आज उरी सेक्टर में बीएटी द्वारा हमारे गश्ती दल पर किये गये हमले को असफल कर दिया.अभियान में बीएटी के दो आतंकवादी मारे गये।’ अधिकारी ने बताया कि बीएटी के हमले का प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर नो मेन्स लैंड में मारे गये दो आतंकवादियों का शव पड़ा हुआ है।

उरी सेक्टर में एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. दरअसरल जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी पाकिस्तानी बैट के हमलावरों ने हमला कर दिया. भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस हमले को नाकाम कर दिया और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के दो हमलावरों को ढेर कर दिया. 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com