नहीं रहे 'सुपरकॉप' केपीएस गिल, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन हो गया है. 82 साल के गिल ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि किडनी फेल होने वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केपीएस यानि कंवर पाल सिंह गिल भारतीय हॉकी संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे है. 80 के दशक में जब पूरा पंजाब आतंकवाद की आग में झुलस रहा था तब उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादियों से काफी सख्ती से निपटा था. उन्होंने राज्य में आतंकवाद की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी.
गिल दो बार पंजाब के डीजीपी रहे. केपीएस गिल 1995 में भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हुए.
आपको बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान गिल ने आतंकियों के खात्में में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद से गिल कई खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर थे.
विवादों में भी रहे केपीएस
1980 के दशक के अंतिम दौर में सुपरकॉप के नाम से जाने जानेवाले पुलिस अधिकारी केपीएस गिल की तूती बोलती थी. उन्हें पंजाब में चरमपंथ के ख़ात्मे का हीरो समझा जाता था और ऐसे ही समय उनके बारे में एक अलग तरह की ख़बर आई कि उन्होंने एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी रूपन देओल बजाज के पिछले हिस्से पर हाथ मारा था. रूपन बजाज ने उन पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और मामले को अदालत ले गईं, जहाँ 17 साल बाद गिल को दोषी ठहराया गया. मगर गिल की सज़ा कम कर दी गई, जुर्माना भी कम कर दिया गया और जेल भी नहीं भेजा गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com