-->

Breaking News

मुकुंदपुर चिड़ियाघर में सूखने लगे तालाब...

रीवा। बढ़ती गर्मी और गिरते भू-जल स्तर का असर मुकुंदपुर के चिड़ियाघर में भी देखा जा रहा है। यहां पर बाड़ों में रह रहे जानवरों को तो किसी तरह बोर के पानी की व्यवस्था की गई है लेकिन परिसर में बनाए गए तालाबों में रखे गए 4 मगरगच्छों पर संकट मंडरा रहा है। इन तालाबों का पानी सूखने लगा है, जिसके चलते तालाब का पानी गर्म होने से मगर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

अलग-अलग स्थानों में पाए गए मगरों को मुकुंदपुर के चिडिय़ाघर में लाया गया था। यहां बने तालाब में उन्हें छोड़ा गया था। पानी की मात्रा अधिक होने से कभी-कभार ही किनारे पर मगर देखे जाते थे लेकिन इन दिनों अक्सर तालाब से बाहर निकलने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। 

घटते पानी को देखते हुए चिडिय़ाघर प्रबंधन ने बोरवेल से तालाब को भरने का काम शुरू किया है लेकिन उससे इतनी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे जलस्तर में बढ़ोत्तरी दिखे। इन्हीं बोरिंग के पानी का उपयोग बाड़ों में रखे गए जानवरों के लिए भी किया जाता है। इस वजह से पर्याप्त मात्रा में तालाबों को पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 

महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर परिसर में बड़े कार्य तो इनदिनों बंद हैं लेकिन कुछ प्रमुख कार्य चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों में उन्हीं बोरवेल पंपों का पानी उपयोग किया जा रहा है जो जानवरों के इंतजाम के लिए लगाए हैं। कुछदिन पहले पानी की समस्या को देखते हुए चिडिय़ाघर प्रबंधन ने निर्माण कार्यों के लिए बाहर से पानी लाने के लिए कहा था। जिस पर ठेकेदारों ने सीसीएफ से शिकायत की और उन्हें फिर से परिसर का ही पानी उपयोग करने की अनुमति दे दी गई। 


रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com