-->

Breaking News

सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी : CM शिवराज

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरकाशी में पिछले दिनों हुए बस हादसे में 13 महिलाओं समेत 22 तीर्थ यात्रियों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने और घायलों के उपचार का पूरा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की है।

उत्तरकाशी बस दुघर्टना के मृतकों के शव और घायलों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान आज दोपहर बाद लगभग तीन बजे इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पहुंचा। यहां से मृतकों की पार्थिव शरीर को शव वाहनों के माध्यम से उनके पैतृक गांव के लिये रवाना किया गया, वहीं घायलों को उपचार के लिये एम वाय अस्पताल पहुंचाया गया।

श्री चौहान ने विमानतल पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी तथा परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये तथा मृतकों के परिजन को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने विमानतल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा पर गये 22 तीर्थ यात्रियों ने रूद्रप्रयाग के पास बस दुर्घटना में अपने प्राण गंवा दिये। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति अभी भी लापता हैं तथा 6 अन्य घायल हैं। 6 घायलों में से 5 घायलों को विशेष विमान से लाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के उपचार पर होने वाला पूरा खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर होने से उसका इलाज वहीं पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक 22 लोगों में से 15 इंदौर जिले के तथा 7 धार जिले के हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस दुर्घटना की जानकारी मिली, वैसे ही दुर्घटना में पीडि़तों की मदद के लिये उनके द्वारा भरपूर प्रयास किये गये। उन्होंने स्वयं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा कर पीडि़तों की मदद के लिये आग्रह किया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com