24 मई से युवा कांग्रेस निकालेगी आदिवासी अधिकार यात्रा
भोपाल। प्रदेश में आदिवासियों के अधिकारों के लगातर हो रहे हनन के विरोध में अब प्रदेश युवा कांग्रेस आदिवासी अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। इसके लिए युवा कांगेस आदिवासी बाहुल्य जिलों में 24 मई से 6 जून तक आदिवासी अधिकार यात्रा निकालने जा रही है। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश की 45 विधानसभा सीओं में जाएगी। यात्रा की शुरूआत रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से होगी।
आदिवासी अधिकार यात्रा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व गुजरात के प्रभारी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया व कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रभुदयाल गेहलोत हरी झंडी दिखाएंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि आदिवासी अधिकार यात्रा में प्रदेश के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आदिवासी समूहों के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे। चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में 2003 से भाजपा सरकार है, लेकिन आदिवासियों के हितों की अनदेखी की गई है। विकास के नाम पर और वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन संरक्षण के नाम पर अनेक स्थानों पर हजारों आदिवासी को उनके परंपरागत निवास स्थानों से जबरन हटाया गया है तथा यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। कांगे्रस सरकार ने आदिवासियों के हितों क लिए वन अधिकार कानून लागू किया, जिसका भाजपा सरकार ने पालन नहीं किया। यही कारण है कि अभी तक 1.5 लाख से अधिक लोगों को पट्टा नहीं दिया गया। चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास पर ध्यान नहीं दिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com