PM ने किया पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन, रामदेव बोले...
हरिद्वार। बाबा केदार के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंच गए हैं। पीएम का चॉपर मोंट फोर्ट स्कूल रुड़की में उतरेा। मोंट फोर्ट से सड़क रास्ते से मोदी पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे। यहां बाबा रामदेव ने पीएम का स्वागत किया।
पीएम के साथ राज्यपाल केके पॉल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पतंजलि योगपीठ पहुंचकर योग इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान पतंजलि में देशभक्ति गीत गाए जा रहे हैं। पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि देश के हालातों को लेकर पीएम मोदी कोई बयान दे सकते हैं।
अब पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। मंच पर बाबा रामदेव ने उनका विधिवत स्वागत किया। उसके बाद मोदी ने वहां मौजूद हजारों लोगों को अभिवादन किया। इस दौरान बाबा रामदेव ने पीएम को राष्ट्रऋषि की उपाधि से सम्मानित किया। रामदेव, आचार्य बालकृष्ण के साथ सैकड़ों छात्राओं ने मंत्रोच्चार के साथ पीएम को सम्मानित किया।
बाबा इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ पीएम से ही करवाना चाहते थे इसलिए काफी समय पहले तैयार हो चुका ये सेंटर आजतक चालू नहीं किया गया है। इसके साथ ही पीएम आयुर्वेद पर एनसाइक्लोपीडिया पुस्तक के प्रथम संस्करण का भी विमोचन करेंगे। इस पुस्तक में डेढ़ लाख पेज हैं।
वहीं, पीएम के आगमन से पहले बाबा रामदेव ने ये घोषणा की है कि आज वो पीएम मोदी को राष्ट्रऋषि की उपाधि देंगे। ये उपाधि पीएम के सम्मान स्वरूप दी जाएगी। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री के यहां आने से आयुर्वेद के अच्छे दिन आएंगे।
बड़ा बयान देते हुए योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि इस अनुसंधान केंद्र में होने वाली रिसर्च दुनिया को दी जाएगी। मुफ्त रिसर्च पर आई लागत को दवाओं में नहीं जोड़ा जाएगा साथ ही बाबा का दावा है कि भविष्य में भारत को रिसर्च के क्षेत्र में ये रिसर्च सेंटर नोबेल पुरस्कार दिलाएगी।
बाबा का कहना है कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से जटिल रोगों का निदान होगा। पतंजलि रिसर्च सेंटर से आयुर्वेद को नई ऊंचाई मिलेगी और योग के साथ आयुर्वेद भी पूरे विश्व में गरिमामय स्थान पाएगा। उन्होंने कहा कि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन आयुर्वेद को भी जल्द एलोपैथी की तरह दवाओं को दर्जा देगा। आयुर्वेद के क्षेत्र में वह दिन भी जल्द आएगा जब पतंजलि योगपीठ नोबेल पुरस्कार देश को दिलवाएगा कहा जड़ी बूटियों को वैज्ञानिक मान्यता भी मिलेगी
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज का दिन न सिर्फ पतंजलि योगपीठ के लिए वरन पूरे देश के लिए गौरव की बात है। पतंजलि अनुसंधान संस्थान पीएम के हाथों उद्घाटन के बाद योग और आयुर्वेद का अभिन्न साथ हो जाएगा। रामदेव ने कहा कि अब आयुर्वेद में नए रिसर्च होंगे। प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए बाबा रामदेव बोले कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपने आपको धार्मिक और हिंदू कहलाने में गौरव महसूस करते हैं। मोदी खुद रोजाना योग कर योग को विश्व में गरिमा दिला रहे हैं, वे ऋषि परंपरा को बढ़ा रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com