असम पहुंचे PM मोदी, एशिया के सबसे लंबे पुल ‘ढोला सदिया’ का किया उद्घाटन
गुवाहाटी: केंद्र की एनडीए सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने आज देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. यह पुल देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने का काम करेगा. सादिया और ढोला को जोड़ने वाले इस पुल को ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का नाम दिया गया है. संयोग से इसी दिन नरेंद्र मोदी की सरकार अपने तीन साल पूरे कर रही है. इस पुल की अहमियत ना सिर्फ यहां के लोगों के विकास से जुड़ी है, बल्कि सामरिक तौर पर भी यह अहम भागीदारी निभाएगा. इस पुल के बन जाने से सुदूर उत्तर पूर्व के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा हो जाएगी, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इसके चालू होने से सेना को असम के पोस्ट से अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर पहुंचने में आसानी होगी.
देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाला ढोला-सादिया ब्रहपुत्र पुल अब देश का सबसे लंबा पुल है. आइये जानते हैं इस शानदार पुल की खासियतें
ढोला-सादिया पुल की लंबाई 9.15 किमी है
इस लिहाज से यह बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30% लंबा है
यह पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किमी और अरुणाचल की राजधानी ईटानगर से 300 किमी दूर है
चीन की सीमा का एरियल डिस्टेंस या हवाई दूरी 100 किमी से भी कम की है
तेजपुर के करीब कलाईभोमोरा पुल के बाद ब्रह्मपुत्र पर अगले 375 किमी याली ढोला तक बीच में कोई दूसरा पुल नहीं है
अभी तक इस इलाके में नदी के आरपार सारे कारोबार नावों के जरिए ही होते रहे हैं.
इसे बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ और इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 950 करोड़ की है.
ये पुल 182 खंभों पर टिका है
जो पूर्वोत्तर के दो राज्यों असम-अरुणाचल को जोड़ेगा
जनता के आने-जाने और कारोबार के अलावा, इससे सेना की आवाजाही में भी बेहद सुविधा होगी
इससे चीन सीमा तक के सफर में 4 घंटे की कटौती होगी
पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि 60 टन के मेन बैटल टैंक भी गुजर सकें
इतना ही नहीं ये भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है.
ढोला-सादिया पुल की लंबाई 9.15 किमी है
इस लिहाज से यह बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30% लंबा है
यह पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किमी और अरुणाचल की राजधानी ईटानगर से 300 किमी दूर है
चीन की सीमा का एरियल डिस्टेंस या हवाई दूरी 100 किमी से भी कम की है
तेजपुर के करीब कलाईभोमोरा पुल के बाद ब्रह्मपुत्र पर अगले 375 किमी याली ढोला तक बीच में कोई दूसरा पुल नहीं है
अभी तक इस इलाके में नदी के आरपार सारे कारोबार नावों के जरिए ही होते रहे हैं.
इसे बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ और इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 950 करोड़ की है.
ये पुल 182 खंभों पर टिका है
जो पूर्वोत्तर के दो राज्यों असम-अरुणाचल को जोड़ेगा
जनता के आने-जाने और कारोबार के अलावा, इससे सेना की आवाजाही में भी बेहद सुविधा होगी
इससे चीन सीमा तक के सफर में 4 घंटे की कटौती होगी
पुल इतना मजबूत बनाया गया है कि 60 टन के मेन बैटल टैंक भी गुजर सकें
इतना ही नहीं ये भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है.
उल्लेखनीय है कि 3 साल पूरे होने के जश्न के रूप में केंद्र सरकार आज से 15 जून तक 900 जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम करेगी. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया यानी मोदी. 20 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 300 सांसद, 13 मुख्यमंत्री, 5 उप-मुख्यमंत्री सहित 450 बीजेपी नेता शामिल होंगे. इस दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री उन राज्यों में भी जाएंगे जहां उनकी पार्टी की सरकार नहीं है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 2.30 बजे पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
10:40 AM
लोहित नदी पर ढोला और सदिया के बीच पुल बनने से हर दिन पेट्रोल और डीजल में दस लाख रूपये तक की बचत होगी.
लोहित नदी पर ढोला और सदिया के बीच पुल बनने से हर दिन पेट्रोल और डीजल में दस लाख रूपये तक की बचत होगी.
10:40 AM
असम की ब्रह्मपुत्र नदी पर तिनसुकिया जिले के सदिया से अरुणाचल प्रदेश के सदिया तक बना पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से 300 किलोमीटर दूर है. ये दोनों राज्यों के बीच की दूरी तो कम करेगा ही, अरुणाचल प्रदेश के अनिनी में बने सामरिक ठिकाने तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. अनिनी चीन की सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.
असम की ब्रह्मपुत्र नदी पर तिनसुकिया जिले के सदिया से अरुणाचल प्रदेश के सदिया तक बना पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से 300 किलोमीटर दूर है. ये दोनों राज्यों के बीच की दूरी तो कम करेगा ही, अरुणाचल प्रदेश के अनिनी में बने सामरिक ठिकाने तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. अनिनी चीन की सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है.
10:34 AM
तीन साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने नया नारा दिया है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक ग्राफिस ट्वीट किया है. एक ग्राफिस के साथ मोदी ने लिखा है, ‘’ साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.’’
तीन साल पूरे होने पर मोदी सरकार ने नया नारा दिया है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक ग्राफिस ट्वीट किया है. एक ग्राफिस के साथ मोदी ने लिखा है, ‘’ साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.’’
10:40 AM
अब तक असम से अरुणाचल प्रदेश जाने के दूसरे सड़क रास्ते से आठ घंटे लगते थे और नाव से साढ़े चार घंटे का वक्त लगता था. अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर किबीथो, वालॉन्ग और चगलागाम तक पहुंचने में भी वक्त बचेगा.
अब तक असम से अरुणाचल प्रदेश जाने के दूसरे सड़क रास्ते से आठ घंटे लगते थे और नाव से साढ़े चार घंटे का वक्त लगता था. अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर किबीथो, वालॉन्ग और चगलागाम तक पहुंचने में भी वक्त बचेगा.
10:40 AM
इस पुल के बनने की शुरुआत 2011 में हुई थी. 876 करोड़ रुपये इसका बजट रखा गया था. इसे 2015 में पूरा किया जाना था, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ और बेमौसम बरसात की वजह से प्रोजेक्ट पर साल में सिर्फ 4-5 महीने काम हो पाता था. इसके बावजूद 2017 में पुल बनकर तैयार हो गया है. हालांकि इसकी लागत 1000 करोड़ रुपये हो गई. इस पुल पर गाड़ियां भी 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं.
इस पुल के बनने की शुरुआत 2011 में हुई थी. 876 करोड़ रुपये इसका बजट रखा गया था. इसे 2015 में पूरा किया जाना था, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ और बेमौसम बरसात की वजह से प्रोजेक्ट पर साल में सिर्फ 4-5 महीने काम हो पाता था. इसके बावजूद 2017 में पुल बनकर तैयार हो गया है. हालांकि इसकी लागत 1000 करोड़ रुपये हो गई. इस पुल पर गाड़ियां भी 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं.
10:34 AM
तीन साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई.’’
तीन साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मोदी सरकार को बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई.’’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com