अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले भर में होंगे सामूहिक योग कार्यक्रम
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा।
राज्य शासन के निर्णयानुसार इस वर्ष अंर्तराष्ट्रीय तृतीय विष्व योग दिवस के अवसर पर राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर 21 जून को योग कार्यक्रम का बृहद आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर 21 जून को उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में और विकासखण्ड स्तर पर मुख्यालयों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रांगण अथवा स्टेडियम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद स्वरूप में योग के कार्यक्रम होंगे।
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में नगर परिषद, पंचायत राज प्रतिनिधियों, सामाजिक, स्वैच्छिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता निभायें। उन्होंने सभी एसडीएम को जनपद स्तर के पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के साथ एक बैठक करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम संपूर्ण देश में एक ही समय मे प्रातः 7 से 8 बजे का कार्यक्रम योग के लिये प्रस्तावित किया गया है। प्रदेश के लिए निर्धारित प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6.30 बजे तक सभी सहभागीगणों की उपस्थिति, 6.45 बजे अतिथि आगमन, 6.47 बजे मध्यप्रदेश गान, 6.50 बजे मुख्यमंत्री जी का संदेश प्रसारण और प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यास क्रम तथा प्रातः 8.02 बजे तक आभार एवं समापन का कार्यक्रम होगा। दिव्यांगो को भी इस समारोह मे शामिल किया जाकर उनके लिये आवष्यक विषेष ब्यवस्थायें भी की जायेगी। शासकीय एवं अषासकीय स्कूलो के कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थी कार्यक्रम मे भाग ले सकेगें। योग के आसनों का पूर्वाभ्यास कम से कम एक सप्ताह पूर्व विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं जन समुदाय के लिए आयोजित होगा। प्रशिक्षण राज्य स्तर पर चयनित प्रशिक्षकों के अलावा विभिन्न योग संस्थानों के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने 21 जून को मानसून के आगमन और वर्षा के दृष्टिगत बडे छायादार भवनो मे वैकल्पिक ब्यवस्था भी सुनिष्चित रखने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने योग दिवस के कार्यक्रम में कई वर्षो से योग के क्षेत्र मे योगदान कर रहे ब्यक्तियो को सम्मानित किये जाने का भी सुझाव दिया। उन्होने कहा कि योग दिवस के आयोजन को भव्यता देने बडे-बडे प्रतिष्ठानो और उद्योगो को भी प्रोत्साहित किया जाये कि वे अपने यहां योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com