-->

Breaking News

बकहो पंचायत में स्वच्छता का नही रखा जा रहा ख्याल रावल मार्केट में भारी गन्दगी


शहडोल ।प्रदीप मिश्रा।खाटू श्याम मंदिर के पास तिराहे में रावल मार्केट से आई नवनिर्मित नाली निर्माण से ही धांधली पूर्ण निर्माण के कारण गंदगी से पटी व सडांध मारती जाम नालियाँ हैं.
पूर्व में भी शंकर मंदिर से रावल मार्केट तथा रावल मार्केट से स्टेट बैंक तक बने सड़क निर्माण के दौरान इस तिराहे में पाइप लगाकर जल निकासी की मोहल्ला वालों ने निर्माणकर्ताओं से अनुरोध किया था. परन्तु कोरे आश्वासन के अलावा आज तक तिराहे में दछिण में रावल मार्केट व पूर्व में ऊपर तरफ से आ रही नालियों को सड़क के नीचे तिराहे में मजबूत पाइप लगाकर जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया.
तिराहे के पास बिजली विभाग का ट्रान्सफार्मर होने से करंट फैलने व सड़क व ओ.पी.एम. की बाउन्ड्रीवाल के किनारे छोटी सी जाम व सडांध मारती नाली भी है, जिससे तिराहे में दो तरफ से आ रहा गंदा पानी, कचरा फैला हुआ है. मोहल्ले में उक्त नालियों का बदबू मारते गंदे पानी का फैलाव सड़क पर फैलता रहता है, जिससे इस व्यस्तम मार्ग पर चलने वाले राहगीरों, स्कूल जाने-आने वाले बच्चों व मंदिरों में नंगे पैर जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, कपड़े खराब होते हैं, गंदगी व सडांध से महामारी व मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, तिराहे में जहाँ सड़क में पाइप न लगने के कारण गड्ढ़े में वाहन दुर्घटनायें हो रही हैं.
इस संबंध में ग्राम पंचायत बकहो के पंच व जल व्यवस्था के प्रभारी दिलीप तोमर से कहा गया तो उनका कहना था कि मोहल्ले वाले मिलकर अपने खर्चे पर नाली साफ करायें, पाइप की व्यवस्था मैं कर दूँगा व आप लोग उसे लगवा लें.
फिर पंचायत क्या करेगी?
मोहल्लावासियों की उक्त अव्यवस्था में शीघ्र सुधार की पंचायत व प्रशासन से अपेछा है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com