लंदन की 27 मंजिला इमारत में आग, कई की मौत, 200 दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में लगी
लंदन: लंदन की लेटिमेर रोड पर ग्रेनफेल टावर में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत होने की खबर है. हादसे में अभी तक 30 लोगाेें के घायल होने की सूचना है. इसके अलावा काफी लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. 27 मंजिला इस आवासीय इमारत में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 1.16 मिनट पर आग लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकमल की 40 गाडि़या और करीब 200 दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में करीब 30 लोगों के जख्मी हुए हैं, जिनका नजदीक के पांच अस्पताल में इलाज चल रहा है. इमारत में कुल 120 फ्लैट्स बताए जा रहे हैं. आग दूसरी मंजिल से शुरू होकर पूरी इमारत में फैल गई, जिसने तेजी से पूरी बिल्डिंग को ही अपनी चपेट में ले लिया.
1974 में बनीं इस इमारत में बचाव कार्य जारी है और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह अचानक आग लगने के बाद लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. अभी तक हताहत होने वाले लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है. आग की लपटे इमारत के 100 मीटर दायरे तक फैली हुई हैं. मेटोपोलिटन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग और लंदन एम्बुलेंस सेवा इस समय घटनास्थल पर मौजूद है. लोगों को टॉवर ब्लॉक से निकाला जा रहा है. घायलों का इलाज चल रहा है.
#WATCH: Fire engulfs 27-storey tower block in Latimer Road, west London. 40 fire engines & 200 firefighters at the spot. pic.twitter.com/OeRK7P33g9— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले स्थान की घेराबंदी कर दी गयी है. साथ ही आसपास मौजूद लोगों से दूर जाने के लिए कहा गया है. 29 वर्षीय एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग काफी भयंकर है. मैंने कभी इस तरह की घटना नहीं देखी है. यह एक बड़ा अग्निकांड है. पूरी इमारत इसमें घिरी है, काला धुंआ निकल रहा है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com