संयुक्त कलेक्टर द्वारा साप्ताहिक जनसुनवाई
जनसुनवाई में आए 53 आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में किया गया दर्ज
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा।
संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आये आवेदकों की समस्यायें सुनीं। जनसुनवाई में प्रमुख रुप से सीमांकन , पेंशन, सहायता राशि, बंटवारा, मुआवजा राशि, आवास योजना की किश्त का प्रदाय करना, नक्शा तरमीम आदि से संवंधित आवेदन प्राप्त हुए। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर एकीकरण किए जाने के निर्देशानुसार जनसुनवाई में आए 53 आवेदनों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज किया गया। जन सुनवाई में तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम लहरपुर के भारत सिंह राठौर ने पुल बनवाए जाने, ग्राम बहेराबांध तहसील कोतमा की रिंकी कुशवाहा ने आंखों के ईलाज हेतु सहायता राशि दिलाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम मेड़ियारास निवासी जय सिंह ने भूमि का मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम सोनमौहरी तहसील जैतहरी के रामलाल राठौर ने तार पोल एवं ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में, ग्राम पंचायत केल्हौरी की रमा श्रीवास ने गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाए जाने, ग्राम अमगवां तहसील जैतहरी के मल्तू गोंड़ ने कपिलधारा योजनांतर्गत कूप निर्माण हेतु बकाया राशि दिलाए जाने संवंधी आवेदन दिया । जन सुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com