पूर्वी चीन में किंडरगार्टन के गेट पर विस्फोट, सात लोगों की मौत, 66 घायल
बीजिंग: पूर्वी चीन में बच्चों के स्कूल किंडरगार्टन में गुरुवार को उस समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 66 अन्य घायल हुए.
जियांगसु प्रांत में फेंगिशयान काउंटी सरकार के अनुसार, ब्लास्ट एक नर्सरी के नजदीक हुआ.
फेंगिशयान काउंटी सरकार ने कहा कि दो लोगों की विस्फोट स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच की मौत अस्पताल में हुई. घायलों में नौ गंभीर रूप से घायल हैं.
चीनी मीडिया ऑनलाइन द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर बैठे या लेटे हुए हैं, कुछ लहूलुहान हैं. एक महिला रोते हुए अपने बच्चे को पकड़ रही है.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने ज़ुझाउ शहर के आपातकालीन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट दोपहर में उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से निकल रहे थे.
हालांकि ग्लोबल टाइम्स और चाइना यूथ डेली अखबारों ने गवाहों के हवाले से कहा कि खाने-पीने के एक स्टाल पर गैस सिलेंडर फटा.
फेंगिशयान काउंटी में पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एएफपी से कहा कि विस्फोट के कारणों का पता चलाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, कुछ बच्चे घायल हुए हैं.
एक स्थानीय दुकानदार के हवाले से ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'सोहू' ने कहा कि करीब पांच बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी और सोचा कि शायद पास की दुकान में गैस विस्फोट हुआ.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com