-->

MP के चाय बेचने वाले ने भरा राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन

ग्वालियर : साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कई चीजें चर्चा में रही और चाय भी उनमें से एक है. अब राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और एक बार फिर चाय चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस बार ग्वालियर के आनंद कुमार कुशवाहा ने राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन भरा है. आनंद कुमार पेशे से चाय बेचने वाले हैं.

सबसे खास बात कि यह पहली दफा नहीं है जब आनंद कुमार ने पर्चा भरा है, इससे पहले वह 20 बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा भर चुके हैं और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ग्वालियर के आनंद ने पहला राष्ट्रपति चुनाव साल 1994 से लगातार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं सांसदों और यूपी के विधायकों के संपर्क में हूं..मैं पहले ज्यादा वोट नहीं पा सका लेकिन इस बार समर्थन को लेकर आश्वस्त हूं.” द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आनंद उप-राष्ट्रपति पद के लिए भी पर्चा भर चुके हैं.

साल 2013 में आनंद कुमार कुशवाहा को कुल 376 वोट मिले थे. आनंद ने कहा, ”मैं गाड़ी का खर्च नहीं उठा सकता इसलिए मैं पैदल ही प्रचार के लिए निकल जाता हूं..तब मेरी पत्नी दुकान चलती हैं.” 2014 लोकसभा में दिए गए हलफनामे के मुताबिक आनंद के पास कुल 5000 रुपये नकद और 10 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com