गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए हजारों बच्चों ने क्विज से जाना मध्य प्रदेश
सतना। मैहर में आओ जाने मध्य प्रदेश क्विज प्रतियोगिता के तहत रविवार को सुबह 11 बजे हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के लिए दावेदारी पेश कर दी है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के प्रयासों से मैहर के स्टेडियम में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने मौजूद होकर विधायक पाठशाला को सफल बना दिया है।
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक इस प्रोग्राम में आए परीक्षार्थियों का जहां रजिस्ट्रेशन करवाया गया वहीं करीब 3,000 वालंटियर्स की मौजूदगी में परीक्षार्थियों ने पेपर देकर टाप 10 में आने का प्रयास किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं क्विज में शामिल हुए जिन्हें पंडाल के अंदर पंक्तिबद्ध तरीके से बैठाया गया था। 'मैहर पढ़ेगा तो विकास गढ़ेगा' इस नारे के साथ विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि जिन एक लाख छात्रों को परीक्षा देने के लिए फार्म बांटे गए थे उनमें से 78,000 छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए नामाकंन करवाया है। परीक्षा देने के लिए कक्षा 6 से कालेज लेवल के छात्र-छात्राओं को चुना गया है।
इस परीक्षा के पहले चऱण में 100 प्रश्नों का उत्तर देना है जिनमें 5,000 परीक्षार्थियों का चयन किया जाना है। दूसरे चरण में इन 5000 परीक्षार्थियों की बजर राउंड के माध्यम से एक और परीक्षा होगी जिसमें 500 परीक्षार्थी चुने जाएंगे। तीसरे चरण में इसी प्रक्रिया के तहत 10 परीक्षार्थी और चौथे राउंड में टापर्स की घोषणा कर दी जाएगी।
यहां अपरान्ह 3 बजे से कम्प्यूटर मशीनों के माध्यम से कापियां जांची जाएंगी और शाम तक ही रिजल्ट घोषित होगा। इस दौरान अपरान्ह 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जारी रहेगा। इस दो दिन के प्रोग्राम में दूसरे दिन 19 जून को शिक्षाविद् एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाना है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com