-->

Breaking News

रीवा के क्रिकेटर ईश्वर पांडेय ने रचाई शादी


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ 
प्रवीण तिवारी 
इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर रहे ईश्वर पांडेय ने रविवार की रात होटल मेरियाट में शहर की अक्षिता तिवारी से शादी की। यहां रहने वाले मनीष तिवारी की बेटी अक्षिता ने पुणे से बीआर्क की पढ़ाई की है। जबकि, आईपीएल में ईश्वर सनराइजर पुणे टीम के प्लेयर रहे हैं। यहीं से दोनों के बीच मुलाकात हुई और फिर यह रिश्ते में तब्दील हो गया।  

विंध्याचल एक्सप्रेस के नाम से हैं फेमस... 

3 साल पहले रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कारण उनका सिलेक्शन इंडिया टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ था। वहां वे प्रैक्टिस मैच में रहे। हालांकि, बाद में प्लेइंग टीम का हिस्सा नहीं बने।

आईपीएल 2017 के सीजन में भी वे टीम में थे, लेकिन चोट के कारण प्लेइंग टीम से बाहर रहे।

ईश्वर को विंध्याचल एक्सप्रेस कहा जाता है, वे मध्यप्रदेश के सबसे तेज गेंदबाज हैं। फिलहाल ईश्वर बीएसएनएल में पोस्टेड हैं। 

क्रिकेटर ईश्वर पांडेय करीब नौ साल से मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसके अलावा वे राज्य के घरेलू मैचों में रीवा डिवीजन को रिप्रजेंट भी करते हैं। पुणे से की आईपीएल की शुरुआत 

पांडेय ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत पुणे से ही की थी। 

वे 2013 में पुणे वॉरियर्स में शामिल हुए थे। इन दिनों वे राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। 

दिग्गज क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी से भी उनका जुड़ाव है। दोनों फिलहाल पुणे टीम में हैं और इससे पहले धोनी ने उन्हें चेन्नाई सुपर किंग्स टीम में शामिल किया था। 12वीं तक लेदर बॉल से नहीं खेला 

एक बार मीडिया से बातचीत में ईश्वर पांडेय ने बताया कि वे 12वीं क्लास तक लैदर की बॉल से क्रिकेट नहीं खेले थे।  

इस रणजी क्रिकेटर के मुताबिक, वे एक बार रीवा डिवाजन क्रिकेट टीम के ट्रायल्स में हिस्सा लेने ऐसे ही चले गए थे। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।  

कुछ ही माह बाद वे मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए। 

यही नहीं, 2012-13 में रणजी ट्रॉफी मैच में ईश्वर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com