-->

पाकिस्तान से हार के बाद कानपुर में जलाए गए टीम इंडिया के पोस्टर

चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 180 रनों की करारी शिकस्त के बाद भारत में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। कानपुर में लोगों ने टीम इंडिया के पोस्टर जलाए हैं।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत अपनी गलती से नहीं बल्कि जानबूझ कर फाइनल मैच हारा है। लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ लोंगों ने कहा कि आज टीम इंडिया ने न तो बॉलिंग और न ही बैटिंग में कुछ कमाल दिखाया। इस दौरान लोगों ने विराट कोहली से कप्तानी छीनने की भी मांग की है।

339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम शुरू से ही मुकाबले में नहीं दिखी। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद एक-एक कर विकेटों का पतझड़ लग गया। भारत की ओर से सर्वाधिक रन हार्दिक पाण्डया (76) ने बनाये। भारत की पूरी टीम 158 रनों पर ढेर हो गई।

इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का स्कोर खड़ा किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com