-->

Breaking News

बरगवां में प्रदेश का बड़ा शौचालय घोटाला



फर्जी आईडी के आधार पे बने कई शौंचालय 


बरगवां में प्रदेश का बड़ा शौचालय घोटाला
शौंचालय जांच में कई अनियमितताएं आई सामने
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा 9425471320
देश  प्रदेश  में जहां एक ओर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए घर घर में शौंचालय बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन वहीं शौंचालय निर्माण कमाई का जरिया बन चुका है जिसका उदाहरण अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में देखा जा सकता है जहां काफी लम्बी समय से ने मुहिम चलाकर शौंचालय निर्माण में हुई धांधली को शासन प्रशासन के पास पहुचाया जहां शासन प्रषासन हरकत में आते हुऐ जांच के आदेष दिऐ जहां जांच कमेटी द्वारा घर घर जाकर शौंचालय जांच किया गया लेकिन यह भी एक औपाचारिकता के रूप मे रही क्योकि जिन शौंचालय की जांच करनी थी उसकी हुई नही क्योकि काफी लम्बी समय से एक ही जांच की मांग रही है कि यहां पर 1200 लगभग शौंचालय का पैसा जो आहरित हुआ है आखिर वह पैसा गया कहां यहां सबसे बडी बात सामने यह आई की यहां पर जिन व्यक्तियों के नाम से शौंचालय का पैसा आहरित हुआ उनका अभी तक शौंचालय बना नही जांच कमेटी द्वारा 1200 लगभग शौंचालय की जांच नाम बाई नाम जांच न कर घर घर जाकर शौंचालय जांच की लेंकिन वहां अनियमितताएं तो सामने आई लेकिन यहां उस सूची को अभी तक सर्वजनिक नही किया गया जिसमें फर्जी नाम डाल कर शौंचालय का पैसा निकाला गया है।
घोटाले की बडी फेहरिस्त

ग्राम पंचायत बरगवां के वार्ड न. 03,04,05,06,08,09,10 व वार्ड न. 15 में सबसे ज्यादा फर्जी शौंचालय देखे जा सकते है यहां फर्जी रूप से शौंचालय का पैसा आहरित किया गया है बरगवां के लेवर काॅलोनी व डोंगरी टोला ने तो शौंचालय निर्माण में ही पूरा घपला किया है यहां जांच के दौरान शौंचालय अधूर पाये गये है जिसमें लेवर काॅलोनी में सैफ्टी टैंक न होनें से शौंचालय बंद पडे हुए हे व लकडी कंडा रखने के काम आ रहे है लेवर काॅलोनी के वसिन्दों का कहना है कि हमें सिमेंट ईंट तो दिया गया लेकिन उसे उठाकर ले भी गये जिसमें पंच और विष्वनाथ का नाम सामने आ रहा है यहां कई लोगो के शौंचालय मजदूरी का भुगतान भी नही मिला है डोंगरी टोला की बात कि जाये तो यहां शौंचालय अधूरे बनाकर छोड दिए गये व पैसा आहरित कर लिया गया यहां बिना डर भय के पंचायत के चहेतों ने शौंचालय निर्माण में घपला करने का काम किया गया है।

जांच के दौरान 1200 शौंचालय की क्यों नही हुई जांच
बरगवां शौंचालय निर्माण में हुई धांधली की जांच जांच टीम द्वारा औपचारिकता के रूप में की गई यहां काफी लम्बी समय से शौंचालय का मुद्दा गरमाया हुआ था लेकिन जांच के दौरान लोगों में उम्मीदों की आस जगी थी जांच टीम से जब यह पूछा गया कि जिनका पैसा आहरित हुआ क्या उनको शौंचालय का लाभ मिलेगा इस सवाल पर जांच टीम कोई भी जवाब देने से बचते रहे व शौंचालय निर्माण की जांच में लीपापोती कर दिए बताया जा रहा है यह जांच एक औपचारिकता रही क्योकि इस भ्रष्टाचार में जिला व जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल है।  

शौंचालय निर्माण का भ्रष्टाचार का मामला जायेगा कोर्ट
ग्रामीणों ने बताया के जांच होने के बाद अगर हमें न्याय  नही मिलता है तो हम न्यायालय की शरण लेगें और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का काम करेगें और किसी हाल में भ्रष्टाचारी जनप्रतिनिधि नेता व जिला व जनपद के अधिकारी बच नही सकेगें क्योकि इनके काली करतूतों का भंडाफोड करने का काम हम ग्रामीण करेगें व जल्द ही अगर दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो जल्द ही आमरण अन्सन ग्रामीण जन करेगें व दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेगें।

    
इनका कहना है।
जांच कर रहे है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
पुष्पेन्द्र तिवारी, ब्लाक काडीनेटर, जैतहरी अनूपपुर म.प्र.

1200 में 600 शौचालय समझ में नही आ रहा है जांच में कमियां पाई गई है ।
इन्द्रजीत पटेल इंजीनियर
जैतहरी जनपद अनूपपुर म.प्र.

जानकारी मिली है कार्यवाही की जायेगी।
अजय शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर म.प्र.

आप जानकारी दें कार्यवाही की जायेगी।
कमिष्नर शहडोल अनूपपुर म.प्र.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com