J&K: बिजबेहड़ा में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने की फायरिंग
जम्मू : कश्मीर घाटी में लगातार तीसरे दिन आतंकी वारदात का मामला सामने आया है. आतंकियों ने लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित बिजबेहड़ा में सेना के एक काफिले पर रविवार को गोलीबारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी वारदात में अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के बाद से इस पूरे इलाके को घेर कर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज रात आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के अरूबाग में रात करीब साढ़े दस बजे अयाज अहमद मलिक को आतंकवादियों ने गोली मार कर घायल कर दिया . मलिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी . अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता कि आतंकियों ने नागरिक को निशाना क्यों बनाया .
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ स्थल पर दो नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद कश्मीर में प्रशासन ने लोगों से आतंकवाद रोधी अभियानों से दूर रहने की अपील की . कश्मीर के संभागीय आयुक्त बसीर अहमद खान ने आज शाम एक बयान में कहा, लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए आतंकवाद रोधी अभियान स्थलों से दूर रहने की अपील की जाती है. खान ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर जमा होना खतरनाक है क्योंकि कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि गोली किधर जाएगी और गोलियां का निशाना बनने का खतरा रहता है. उन्होंने कहा, लोगों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर ऐसी जगहों से दूर रहना चाहिए . मूल्यवान जान की क्षति सरकार और परिवार दोनों के लिए दुखद है .
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com