मुलायम सिंह का बड़ा ऐलान,राष्ट्रपति चुनाव में NDA का करेंगे समर्थन
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं भी काफी तेज हैँ. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम राय बनाने के लिए भाजपा लगातार सभी दलों के साथ बैठक कर रही है. इसी बीच सपा के संस्थापक व वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट का समर्थन करेंगे.
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इसके लिए 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक तरफ जहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर भाजपा लगातार दूसरे सभी दलों के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी और आज मुलायम सिंह ने यह ऐलान कर दिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के समर्थन में उतरेंगे. हालांकि, मुलायम ने इसके साथ एक शर्त भी जोड़ी है कि उम्मीदवार सभी द्वारा स्वीकार्य व कट्टर भगवा चेहरा नहीं होना चाहिए.
बता दें, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को इस मसले पर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर बातचीत की थी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित पैनल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर एक राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
मालूम हो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा गठित पैनल में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू को अलग-अलग दलों की सहमति जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. वेंकैया नायडू को दक्षिण भारत के दलों, वित्त मंत्री पर समाजवादी पार्टियों और राजनाथ सिंह पर शिवसेना, टीएमसी, उत्तरपूर्व के दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है. वेंकैया नायडू छह पार्टियों से बात कर चुके हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com