-->

Breaking News

प्रायवेट विद्यालयो की हो उच्च स्तारीय जॉच- नागेन्द्र सिंह

एमपीऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर सतना
अबधविहारी "निक्की''
सतना : प्रायवेट विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अभिभावको से जमकर पैसा वसूला जाता है जिले के रामपुर विकाश खंण्ड मे भारी पैमाने मे प्रायवेट विद्यालय संचालित है, जहॉ तक की कुछ विद्यालय एेसे भी है जिनकी मान्यता नही है फिर भी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे है, रामपुर विकाश खंण्ड मे सरकारी विद्यालयो से ज्यादा प्रायवेट विद्यालय विजनेश के तौर पर संचालित है,और न ही विद्यालय मे उचित व्यावस्था की जाती है,प्रायवेट विद्यालय प्रवंधन पैसे के दम पर डंके की चोट मे मान्यता ले लेते है, जबकि शासन के गाइड लाइन के अनुसार  प्रायवेट विद्यालय मे बच्चो को खेलने का मैदान,पर्याप्त बैठने के लिए भवन,शौचालय एंव शुध्द पानी की  आदि की व्यावस्था होनी चाहिए, लेकिन इनमे से कोई भी व्यावस्था इन प्रायवेट विद्यालयो मे नही है, बच्चो को जमीन मे जानवारो की तरह  बैठया जाता है. 

सरकार की योजनायो का प्रायवेट विद्यालय प्रवंधन के द्वारा एस.टी.एस.सी,ओ.वी.सी के बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा दिलाई जाती है जबकि विद्यालय प्रबंधन को राज्य सारकार के द्वारा राशि प्रदान करती है, लेकिन इन विद्यालयो के प्रबंधन के द्वारा अपने कारीवियो को पैसा लेकर इन योजनायो का लाभ दे दिया जाता है. 

जहॉ तक की इतने प्रायवेट विद्या. का पेट नही भरता तो  पेन,किताब,ड्रेस आदि  विद्यालय छात्रो को अपने से उपलब्ध कराता है, जिसमे बाजार से ऊची रकम मे देकर पैसा वसूला जाता है। 

नागेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री को सौपेगे ज्ञापन 
 वही रामपुर बाघेलान के  जनपद सदस्य एंव शिक्षा समित के सदस्य मान. नागेन्द्र सिंह करमऊ का कहना है कि रामपुर बा. विकाश खण्ड जितने भी प्रायवेट विद्यालय है, वे छात्रो के साथ जबरन फीस के नाम पर पैसे वसूल रहे है इस मामले मे हमारे द्वार मान मुख्यमंत्री जी के सतना आगमन मे ग्यापन सौपकर उन्हे इस भ्रष्टाचार से अवगत कराकर उच्चस्तारीय जॉच करने की मॉग करूगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com