-->

Breaking News

यात्री से लुटे 10 हजार रुपये

हरीश लोधी 
बेरछा। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात्रि एक यात्री से बदमाशों ने 10 हजार रुपए लूट लिए। प्लेटफॉर्म क्रमांक दो पर भोपाल-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन से रेलवे विभाग से संबंधित सफाई विभाग के सुपरवाइजर विष्णुप्रसाद शर्मा निवासी सुसनेर बेरछा स्टेशन पर उतरे व प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर आने के लगे तभी दो बदमाश आए व छीना-झपटी मारपीट कर जेब से दस हजार रुपए लूट कर भाग गए। शोर मचाने पर रलवे कर्मचारी आए तब तक बदमाश भाग गए थे। शर्मा ने स्टेशन अधीक्षण एमसी नायक को घटना की जानकारी दी और रेलवे पुलिस मक्सी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। ज्ञातव्य है आए दिन बेरछा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर क्रमांक दो पर रात्रि में आने वाली अप यात्री ट्रेनों से उतरने या जाने वाले यात्री लूट के शिकार हो जाते हैं। उनके साथ मारपीट कर उनका सामान-रुपए आदि लूट लिए जाते हैं। बार-बार की वारदातों को देखते हुए यात्रियों ने चौबीस घंटे रेलवे पुलिस बल तैनात करने की मांग की है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com