12 जुआरियों से पचार हजार बरामद
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना। कैंट पुलिस ने महूगढ़ा फाटक के पास एक बड़ा जुआ पकड़ा है। जिसमें पुलिस के हत्थे एक दर्जन जुआरियों के साथ पचास हजार रुपए की राशि बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी केन्ट आशीष सप्रे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नयागॉव महूगढ़ा फाटक के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी केन्ट ने मय फोर्स के संबंधित स्थान पर पहुॅचकर जुआरियों की घेराबंदी कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इसमें से कुछ भागने में सफल हो गये। पकड़े गये आरोपियों में भूरा पुत्र मुंशी खान निवासी पटेल नगर, रियाज पुत्र जाक खान निवासी गुलाबगंज, संजू पुत्र भगवानलाल सोनी निवासी जपला राजस्थान, सोनू पुत्र आजाद खान निवासी बूढ़ेबालाजी, जगमोहन पुत्र जौथमल कलार निवासी जपला राजस्थान, विष्णु पुत्र बालकिशन खटीक निवासी पुरानी छावनी, यूसुफ पुत्र कपूर खान निवासी हरीपुर रोड़ बूढ़बालाजी, महेन्द्र पुत्र जमुनालाल सेन निवासी जपला राजस्थान, सुनील पुत्र चर्तुभुज ओझा निवासी पुरानी छावनी, राजेश पुत्र नरेन्द्र झा निवासी पुरानी छावनी, उमेश पुत्र दिनेश सक्सेना निवासी हनुमान कालोनी शामिल है। आरोपियों की तलाशी लेने पर तांस के पत्ते व कुल 50,200 रुपये बरामद किये गये। आरोपियों का यह कृत्य धारा-13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com