अध्यापक भोपाल में निकालेंगे तिरंगा रैली
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना। प्रदेश भर के अध्यापक आगामी 13 अगस्त को एकजुट होकर संघर्ष समिति के बैनर तले भोपाल में तिरंगा रैली निकालकर अपने आंदोलन का आगाज करेंगे। अगर मांगों को निराकरण अभी नहीं हुआ तो शिक्षक दिवस पर आक्रोशित अध्यापक जंगी प्रदर्शन करेंगे।
कभी वेतनमान तो कभी सेवा शर्तों के साथ खिलवाड़ से प्रदेश का अध्यापक संवर्ग अपमानित महसूस कर रहा है। छठवां वेतनमान, तबादला नीति, संतान पालन, अनुकम्पा आदि दर्जनों आदेशों में साफ तौर पर भेदभावपूर्ण काटछांट से लाखों अध्यापकों के साथ छलावा की परम्परा बनती जा रही है। अध्यापकों की मुख्य मांग शिक्षा विभाग में विलय पर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इस वजह से अध्यापक संगठनों के नेताओं ने अब प्रदेश भर के अध्यापकों की मांग पर एकजुटता के प्रयास शुरू किए हैं और 13 अगस्त को भोपाल में विशाल तिरंगा रैली निकालेंगे।
जिले में रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने संपर्क कर लोगों से भोपाल चलने की अपील की है। गुरूवार को भी कई जगह बैठक आयोजित कर भोपाल पहुंचने की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान संतोष श्रीवास्तव, सुनील शर्मा चीनी, नरेंद्र भारद्वाज, भगवत ओझा, केशव मथनेया, चंद्रलेश श्रीवास्तव, राजमणि दुबे, सुनील स्वामी, धर्मेंद्र यादव, चंद्रप्रकाश बड़ेरिया, अजय रघुवंशी, राज कोकाटे, राकेश परिहार, सुनील शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com