-->

Breaking News

भारत की बढ़ेगी ताकत, 234 लड़ाकू हेलीकॉप्टर नौ सेना में होंगे शामिल

नई दिल्ली: भारतीय नौ सेना की ताकत बढ़ाने के लिए सरकार ने 234 नए हेलीकॉप्टर शामिल करने का फैसला किया है। भारत ने 123 नवल मल्टी रोल हेलीकॉप्टर के निर्माण के लिए सहयोगी की खोजबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही सरकार 111 नवल आर्मड लाइट यूटिलिटी चॉपर भी विकसित करने की प्लानिंग में है। इस प्रोजेक्ट की लागत 5 बिलियन डॉलर के करीब है। सरकार इस प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया के तहत शुरू करना चाहती है। नौसेना ने हाल में ही हेलीकॉप्टर विकसित और निर्माण का कार्य मेक इन इंडिया के प्रोग्राम के तहत शुरू किया है।

खरीद के लिए आरएफआई जारी
नौसैनिक मल्टी रोल हेलीकॉप्टर (एनएमआरएच) नौसेना की पनडुब्बी रोधी और सतह रोधी युद्ध क्षमताएं बढ़ाने के लिए खरीदी जा रही हैं। नौसेना अपनी मौजूदा क्षमता बढ़ाने और पुराने पड़ गए हेलीकॉप्टरों को हटाने के लिए नए यूटिलिटी और मल्टी रोल हेलीकॉप्टर खरीदने पर जोर देती रही है। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय जल्द भारतीय रक्षा उपकरण निर्माता का चुनाव करने के लिए आरएफआई जारी कर सकता है। जो सामरिक साझेदारी मॉडल के तहत हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए विदेशी संस्था या संस्थाओं के साथ हाथ मिलाएगा। नौसेना द्वारा जारी आरएफआई पर जवाब देने की अंतिम तारीख 6 अक्तूबर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com