-->

Breaking News

बीते 24 घंटों में तिघरा डैम का वाटर लेवल 2 फीट बढ़ा


एमपी ऑनलाइन न्यूज़ , ग्वालियर
भरे मानसून में बूंद-बूंद बारिश को तरसते ग्वालियर पर पिछले तीन दिन से मेहरबान हुए मानसून ने शहर की प्यास बुझाने के लिए हाल के कोटे में करीब 200 एमसीएफटी पानी दे दिया है। दरअसल सीजन की सबसे जोरदार बारिश से बीते 24 घंटों में तिघरा डैम का वाटर लेवल 2 फीट बढ़ गया है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह तक बांध में 1325 एमसीएफटी पानी आ चुका है। 

गौरतलब है कि लौटते मानसून की दमदारी ने बीते रोज जो झमाझम मचाई थी उसका असर तिघरा में आज देखने को मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को हुई जोरदार बारिश के कारण कल शाम तक तिघरा में केवल 17 एमसीएफटी पानी बढ़ा था वहीं सोमवार की सुबह रिकॉर्ड 179.6 एमसीएफटी पानी बढ़ चुका है। इस तरह बीते 24 घंटों के दरमियान डैम में लगभग 197 एमसीएफटी पानी बढ़ चुका है। खास बात ये है कि दो दिन के भीतर डैम में बढ़े इस पानी से शहर को करीब 24-25 दिन की आपूर्ति बढ़ने का दम मिला है। ऐसे में अब नवंबर के अंतिम सप्ताह तक तिघरा से शहर को पानी मिलने के आसार बंधे हैं। 

उम्मीद अभी बाकी है
बूढ़े होते मानसून और लोकल इफैक्ट के दम को देखते हुए अंचल में अभी और बारिश होने की आस बंधी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ऊपर से गुजर रहे सिस्टम के प्रभाव को देखते हुए आने वाले 24 घंटों के दरमियान ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में बरसात हो सकती है। इसके चलते मौसम सुहाना होने से लोगों को उमश और बैचेनी भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। 

ऐसे मिला तिघरा को दम
26 अगस्त- 1128.0 एमसीएफटी
27 अगस्त- 1145.4 एमसीएफटी
28 अगस्त- 1325.0 एमसीएफटी

24 घंटे में 1.8 फुट पानी
26 अगस्त को सुबह- 719.50 फुट
27 अगस्त की सुबह- 719.70 फुट
28 अगस्त को सुबह- 721.50 फुट

2 दिन में 29% बारिश
26 को बारिश- 35.4 (कु ल- 410.1) मिमी
27 को बारिश- 57.1 (कु ल- 467.2) मिमी
26 को बारिश- 107.6 (कु ल- 574.8) मिमी

175 फुट और चाहिए 
फुल लेवल- 750 फुट
मौजूदा स्तर- 574.8 फुट
अभी जरुरत- 175.2 फु ट

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com