मिल बांचे कार्यक्रम अंतर्गत 3278 पंजीयन
अशोकनगर : जिले में म.प्र.शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी 1490 प्रा.वि./मा.वि. शालाओं में 26 अगस्त 2017 को 3278 बलेंटीयर्स जिनमें जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, विभिन्न अशासकीय संगठन, कालेज में पढने बाले छात्र, पालक आदि शालाओं में पहुचेंगे और बच्चों से किसी पाठ्यपुस्तक के अंश पर व्याख्यान पर एव प्रेरक प्रसंगों पर संवाद करेंगे |
डी.पी.सी. यू.एन.मिश्रा ने बताया कि अशोकनगर जिले में अभी तक कुल 1490 शालाओं में 3278 बलेंटियर्स द्वारा पंजीयन किये गए है| जिनमें अशोकनगर विकासखंड में 777, चंदेरी विकासखंड में 610, ईसागढ़ विकासखंड में 589 तथा मुंगावली विकासखंड में 1302 बलेंटियर्स द्वारा पंजीयन कराये जा चुके है । पंजीयनकर्ताओं 11 अधिवक्ता,12 इंजीनियर , 23 गृहिणी, 338 छात्र, 356 जनप्रतिनिधि, 18 डॉक्टर, 27 निजी क्षेत्र में कार्यरत, 19 मीडिया कार्यकर्ता, 469 शासकीय सेवक, 41 सेवानिवृत्त, 45 स्कूल चलें हम अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, 2 स्पोर्ट्स पर्सन, 168 स्व-व्यवसायी, 31 स्वैच्छिक संगठन , 1018 अन्य बलेंटियर्स द्वारा पंजीयन किये गए है।
यह कार्यक्रम शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है| बलेंटियर्स 26 अगस्त को चुनी हुई शाला में पहुच कर बच्चों के बीच कहानी, कविता पाठ, खेल गतिविधियां, शैक्षणिक गतिविधियाँ, बच्चों से संवाद, पुस्तक वाचन आदि कार्य स्वैच्छिक रूप से करवा सकते है। इस हेतु शाला समय में सुविधानुसार पहुच सकते है। बेहतर होगा कि बलेंटियर जिस शाला में शिक्षा ग्रहण की है, उसमें सहभागिता करें और बच्चों को प्रोत्साहित कर शिक्षा को रुचिकर बनाने हेतु सहभागिता कर योगदान दे सकते हैं|
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com