-->

Breaking News

5 लाख का इनामी डकैत बबली मुठभेड़ में घायल

सतना जिले में आतंक मचाने वाले कौल गिरोह को यूपी पुलिस ने घेरा
सतना। प्रदेश के सतना जिले के आसपास आतंक मचाने वाले डकैत बबली कौल गिरोह और यूपी पुलिस की आज सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के एक निरीक्षक शहीद हो गए। जबकि बबली का सबसे करीबी साथी सहित चार डकैतों के घायल होने की खबर है। बबली को भी गोली लगने की सूचना है। 

बबली का सतना जिले में भी आतंक था। प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से लगी सीमा सील कर दी है। गौरतलब है कि यूपी के डकैत बबली कौल पर यूपी सरकार ने 5 लाख 30 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। कौल पर मप्र में कोई मामला दर्ज नहीं है। आज सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना मिली कि बबली और उसके गिरोह के लोग निही चिरैया पहाड़ी पर छुपे हुए हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस, एसटीएफ और पीएसी के एक सैकड़ा जवानों को जंगल में उतारा गया। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। जिसमें यूपी के रैपुरा थाने के प्रभारी जेपी सिंह शहीद हो गए। बबली को भी गोली लगी है। एक घायल डकैत को चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

MP पुलिस सतर्क
इधर, सतना पुलिस को यह आशंका है कि बबली कोल के गिरोह के लोग पुलिस से बचते हुए सतना जिले में घुस सकते हैं। इस आशंका के चलते मानिकपुर और मारकुंडी से लगी सीमा पर सशस्त्र जवान तैनात कर सीमा को सील कर दिया गया। बबली का सतना जिले के कुछ हिस्सों में आतंक बताया जाता है। हालांकि उसके खिलाफ यहां पर अपराध दर्ज नहीं है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com