पावरलूम बुनकरों को नवीन तकनीक की जानकारी दी
अब शिविर लालबाग में 27 अगस्त को लगेगा
बुरहानपुर
नया मोहल्ले में 23 अगस्त बुधवार को पावरलूम संचालकों एवं बुनकरों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक बुनकरों को आवेदन पत्र वितरित किये गये। शिविर में म.प्र. राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा ने कहा कि हमारा लक्ष्य बुरहानपुर के गरीब बुनकरों तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करना हैं। यह भी प्रयास करेंगे कि सादे पावरलूम को उन्नत पावरलूम बनाने में जो बुनकर पर 3,000/- का भार आ रहा है, वह भी उसे देना न पड़े उसके लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी बुनकरों से अपने सादे पावरलूमों को उन्नत किस्म के पावरलूम बनाने हेतु योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश त्रिपाठी द्वारा मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। शिविर में श्री सादिक अंसारी ने पावरलूम संबंधी समस्त योजनाओं की जानकारी दी। इसमें मुख्य रूप से गरीब बुनकरों के लिए जो की सादे पावरलूम काफी लंबे समय से संचालित हो रहे हैं, उनके स्वस्थाने उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी पावरलूम बुनकर अपने सादे पावरलूम को अपग्रेड कर सकता हैं। मशीन के अपग्रेड हेतु लगने वाले कल पुर्जे जैसे-वार्प स्टॉप मोशन, वेप्ट स्टॉप मोशन, एफिशिएंट ब्रेकिंग डिवाइस, मेटालिक उपकरणों के स्थान पर सेल्फ लुब्रीकेटिंग उपकरण लगाकर मशीन को उन्नत बनाये जा सकेगें। इसमें लगभग 18,000 रुपए खर्च होगें। केन्द्र सरकार द्वारा इसमें 15,000/- की सब्सीडी दी जावेगी, मात्र बुनकर को एक लूम के लिए 3,000/- खर्च करने होगें। अब 27 अगस्त को शिविर लालबाग स्थित चित्रा टॉकीज के पास लगाया जायेगा। उक्त योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक अपने साथ शिविर में आधार कार्ड, पावरलूम टैक्स मार्क, बिजली बिल तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य लायें, ताकि आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत की जा सकें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com