-->

Breaking News

बूचड़खाने के विरोध में BJP विधायक रामेश्वर शर्मा समेत उतरे ग्रामीण

भोपाल। राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा में स्थित आदमपुर छावनी गांव में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस के निर्माण का विरोध तेज हो गया है। ग्रामीणों के साथ भोपालवासियों के विरोध के चलते प्रस्तावित स्लॉटर हाउस के निर्माण की डगर आसान नजर नहीं आ रही है।

खासकर ग्रामीण और इलाके के रहवासियों के विरोध को देखते हुए कत्लखाने के विरोध में स्थानीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी उतर आए हैं। इसी कड़ी में आज विशाल यांत्रिक कत्लखाने के विरोध में नगर निगम परिषद की बैठक में लाए जा रहे प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के साथ पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और नगर निगम परिषद की बैठक के दौरान प्रदर्शन किया। 

दरअसल, एनजीटी के निर्देश के चलते राजधानी में स्लाटॅर हाउस का निर्माण शहर के बाहर किया जा रहा है। गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देश पर स्लॉटर हाउस के निर्माण की कवायद नगर निगम प्रशासन भोपाल पिछले दो साल से कर रहा है, लेकिन प्रस्तावित स्लॉटर हाउस का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज नगर निगम परिषद की बैठक में कत्लखाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसका विरोध में स्थानीय विधायक और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। 

आदमपुर छावनी गांव में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस के विरोध में विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज सुबह ग्राम पंचायतों के सरपंच, धर्म गुरुओं, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनधियों के साथ एमबीएम कॉलेज से राजभवन तक विशाल रैली निकाली जिसमें हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। रैली के स्वरूप में विधायक और ग्रामीण राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आदमपुर छावनी गांव में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस का प्रस्ताव रद्द किया जाए और भोपाल सहित प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में कत्ल खाना न खोला जाए। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि हम नहीं चाहते की भोपाल और प्रदेश के किसी भी जिले में स्लॉटर हाउस न बने।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद विधायक के ही नेतृत्व में ग्रामीण आईएसबीटी स्थित नगर निगम के सभागार के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां नगर निगम परिषद की बैठक चल रही थी, जिसमें स्लॉटर हाउस की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया जाना है। हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण ग्रामीण निगम की बैठक को बाधित नहीं कर पाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com