खनिज विकास निगम ने दिए दो सड़क वैक्यूम क्लीनर
धूल मुक्त नगर का वादा हुआ पूरा
होशंगाबाद। नगर को धूल मुक्त करने का वायदा पूरा करने के लिए नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष भरपूर कोशिश कर रहे हैं। नगर को विकास की गति पर दौड़ने हेतु जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से कार्य कराए जा रहे हैं। सड़क वैक्यूम क्लीनर द्वारा एसएनजी स्कूल के सामने डेमों किया गया। जिसमें सड़क की धूल एक एककर क्लीनर में चली गई। लोगों ने हाथ लगाकर सड़क पर धूल की मात्रा देखी और उक्त मशीन की जमकर तारीफ की।
नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल और सीएमओ पवन कुमार सिंह ने बताया कि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिव चौबे द्वारा सड़क की धूल साफ करने के लिए दो वैक्यूम क्लीनर दिए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 40 लाख रूपए है। इन वाहनों की मदद से अब नगर धूल मुक्त हो जाएगा। नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल, पार्षदगणों सीएमओ श्री सिंह ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री चौबे का आभार माना है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय नगरपालिका को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। जिससे नागरिकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। हम समस्त जनप्रतिनिधियों के शुक्रगुजार हैं कि वे नगर हित में नित नए कार्य करने में सहयोग दे रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com