हड़ताल पर रहे बैंककर्मी, ग्राहक होते रहे परेशान
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। बैंक के अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहे। एबी रोड एसबीआई बैंक के कर्मचारी सहित अन्य बैंको के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल से जिले में बैंक का करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को सुबह एसबीआई ब्रांंच के बाहर सभी बैंको के कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगो का उल्लेख किया। मांगे पूरी न होने की स्थिति में आने वाले दिनों में बैंक कारोबार काफी हद तक प्रभावित रहने के आसार हैं।
ग्राहक होते रहे परेशान
बुधवार को बैंको की हड़ताल होने की बजह से उपभोक्ताअपने लेन देन के लिए परेशान होते दिखाई दिए। इसमें खास बात यह रही कि अधिकांश उपभोक्ताओं की हड़ताल होने की सूचना नही थी। इस कारण उपभोक्ता बैंक लेन देन करने के लिए पहुंचते रहे। लेकिन नजारा उन्हें हड़ताल के रूप में दिखाई दिया। और मायूस होकर ही उन्हें अपने घर लौटना पड़ा। बैंक के बहार खड़े उपभोक्ताओं का कहना था कि उन्हें बैंक में हड़ताल होने की कोई सूचना नही मिली। इसलिए सारे काम छोड़ लेन-देन करने बैंक पहुंचे।
व्यापारी हुए मायूस
गुना में बैंकों की हड़ताल के चलते व्यापारियों में मायूसी रही। अधिकांश को तो जानकारी ही नहीं थी कि मंगलवार को बैंक बंद रहेंंगे। इससे कारोड़ों का लेन-देन भी प्रभावित हुआ है। दुकानदार ाी बैंक बंद होने से निराश रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com