जवा जनपद में जन सुनवाई भी बनी मजाक...
जनपद CEO की बड़ी मनमानी जनता परेशान*
रीवा/जवा(ग्रामीण)
(राहुल तिवारी)
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने हफ्ते में एक दिन मंगलवार प्रशासन का आम आवाम के लिये दिया था।कुछ दिनों तक मंगलवार अधिकारियों को याद रहा।वो अपने आफिसों में बैठकर आम जनता की सुनते रहे।परिणाम कुछ भी हो परंतु औपचारिकता अवश्य निभाई जाती थी।जनता आश्वासन का झुनझुना पाकर प्रसन्न हो अपने घरों को चले जाते थे।
अब तो अधिकारी भी जनसुनवाई का दिन भूल चुके हैं।मंगलवार को जनपद पंचायत जवा में छुट्टी जैसा माहौल दिखाई दे रहा था जवा में होने के बावजूद भी जनपद सीईओ अपने कमरे में कर रहे थे आराम ऐसा उन्हीं के कुछ कर्मचारियों के द्वारा जानकारी मिली न सीईओ जनपद कार्यालय पहुँचे न महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने कार्यालय नहीं पहुंची क्योंकि वह रीवा से आती है तो 1:30 बजे के पहले जवा ही नहीं पहुंचती और उनको जाने की जल्दी रहती है क्योंकि जवा से 4:00 बजे अंतिम साधन होता है इसलिए कार्यालय से समय से पहले ही निकल जाया करती है।कई ग्रामीण अपनी शिकायतें लिए अधिकारी के बैठने का इंतजार करते रहे।मायूस होकर वापस चले गये। यह हाल है जवा तहसील का जब जनपद सीईओ साहब से फोन के द्वारा बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अपने कमरे में बैठा हूं कुछ ऑफिस के लोगों से बात कर रहा हूं यह उनका बेतुका का जवाब था ऑफिस समय में वह भी जन सुनवाई के दिन लोग अपनी अपनी शिकायतें लेकर जनपद में घूम रहे थे और सीईओ साहब अपने कमरे में कुछ लोगों के साथ बैठाकर गप्पे मार रहे थे।।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com