-->

Breaking News

शिक्षा के साथ संस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण भी करेगा विवेकानंद ग्रुप : जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। स्वामी विवेकानंद युवा सेवा संगठन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ भुल्लनपुरा में हुआ। गोपाल शर्मा एवं अन्य युवाओं द्वारा यह कोचिंग संचालित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि विवेकानंद गु्रप निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में काम करेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलाश मंथन, सचिव शैलेन्द्र पाठक, मनोज शर्मा ने माँ सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस मौके पर कैलाश मंथन ने कहा कि युवा ही धर्म, संस्कृति और शांति सदभाव सेवा के सच्च्चे सन्देश वाहक है यह कच्ची मिट्टी के समान है इन्हें हम जो चाहे वो बना सकते हंै। विस्तार ही जीवन है, संकीर्णता मृत्यु बच्चे अभी अपने लक्ष्य का निर्धारण करें ओर उसे प्राप्त करने का प्रयास करं। मनोज शर्मा ने बच्चों को अपने बड़ों को सम्मान करने की नसीहत दी। वहीं शैलेन्द्र पाठक ने कहा कि बच्चों को अच्छी पुस्तके और अच्छे मित्र बनाना चाहिए। विवेक शर्मा ने नशा और बुरी आदतों से दूर रहने को कहा। 

लक्ष्मीकांत शाक्य ने कहा कि आज के समय शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कारों की कमी आ रही है यह आज कल हमे सब दिखाई दे रहा है विवेकानंद गु्रप से जुडकर निश्चित ही बच्चों में परिवर्तन आएगा। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, अमित राठौर, भूपेन्द्र चंदेल, विक्रम गंगवाल, रोहित तोमर, अवधेश शर्मा, देशराज सिंह यादव आदि ने भी अपने विचार रखे। अंत में आभार गोपाल शर्मा ने व्यक्त किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com