-->

Breaking News

सिरमौर चौक में युवक को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती


रीवा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर के नीचे मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया 56 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले युवक पर रात डंडे से हमला किया और बाद में कट्टे से गोली दाग दी गई गोली युवक के हवाई जांघ और घुटने के बीच नीचे धसी है घायल युवक को उसके साथियों ने SGMH में भर्ती करा दिया है घटना की खबर पाकर नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण सोनी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए फिलहाल युवक पर गोली चालन की वजह सामने नहीं आ पाई है लेकिन घायल युवक युवक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं उनमें वेटर नरी कॉलेज के एक चिकित्सा छात्र की हत्या का मामला भी शामिल है जानकारी के अनुसार राहुल मिश्रा पुत्र रजनीश मिश्रा 22 वर्ष निवासी गडरिया हाल मुकाम छत्रपति नगर शाम को सिरमौर चौराहा से निकल रहा था इसी दौरान पांच-छह की संख्या में अज्ञात युवक अधम के और उस पर राष्ट्र से हमला कर दिया जब तक युवक संभाल पाता उनमें से एक फायरिंग करते हुए भाग गया कट्टे से की गई फायरिंग में युवक के पैर में दो जगह गोली धसी है बताया जाता है कि उनकी बाई जांघ और घुटने के नीचे छर्रे धंस गए हैं

गोली दागने वाले अज्ञात

पुलिस सूत्रों की माने तो घायल राहुल मिश्रा ने अभी तक गोली चलाने वालों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किन वजहों से इन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया है लेकिन बताया जाता है कि घायल युवक पर शहर के बिछिया व सिविल लाइन थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं इनमें सबसे बड़ा मामला वेटरनरी कॉलेज के चिकित्सक छात्र के हत्या कर दी है बहर हाल उपचाररत युवक को पुलिस के पहरे में रखा गया है माना जा रहा है कि उस पर दर्ज कई मुकदमे के मामले में उसकी तलाश थी

सिरमौर  चौराहे में राहुल मिश्रा नामक युवक के साथ मारपीट हुई है उसके ऊपर गोली भी चलाने गई चलाई गई है अभी घायल युवक ने हमला करने वालों की जानकारी नहीं दी है लेकिन पुलिस तलाश में जुट गई है
भरत दुबे सीएसपी रीवा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com