सभी धर्मों के पर्व आपस में मिलजुलकर मनाए जाएंगे
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
शांति समिति की बैठक संपन्न
गुना। नगर में गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी एवं ईदुज्जुहा आदि सभी धर्मों के पर्व आपस में मिलजुलकर मनाएं जाएंगे। इन पर्वों पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने तथा अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिहाज से यहां कलेक्टर राजेश जैन की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक पन्नालाल शाक्य, एसपी अविनाश सिंह एवं एडीएम नियाज अहमद खान सहित समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समिति सदस्यों से आग्रह किया वे गणेश चतुर्थी पर झांकियों के आयोजकों से कहें कि दुर्घटना से बचने के लिए झांकियों के पंडाल विद्युत तारों के नीचे ना लगाएं जाएं। झांकियों के लिए म.प्र. विद्युत मण्डल से अस्थाई विद्युत कनेक्शन अवश्य ले लिए जाएं। कलेक्टर ने झांकियों में सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने की समितियों से अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि नगर में सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते आ रहे हैं और एक दूसरे के पर्व आपस में मिल-जुलकर मनाते आ रहे हैं।
विसर्जन स्थल पर हो इंतजाम
कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि वे इस परंपरा को आगे भी कायम रखेंगे। कलेक्टर ने पर्वों पर सड़कों, गली-मोहल्लों में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने एवं सड़कों के गड्ढे भरवाने के नपा को निर्देश दिए। उन्होंने पर्वों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के म.प्र. विद्युत मण्डल को निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली की सतत आपूर्ति बाधित ना होने पाए। कलेक्टर ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर गोताखोर, नाव, जे.सी.बी. मशीन एवं प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विसर्जन स्थल पर छोटे-बच्चों को मूर्तियों को लेकर ना आने देने की नागरिकों से अपील की।
प्रशासन के भरोसे छोडऩे की प्रवृत्ति त्यागो
कलेक्टर ने कहा कि शांति कायम रखने में शहर के नागरिकों की महती भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि शांति कायम रखने हेतु समाज और समाज के वरिष्ठजन को आगे आने की जरूरत है। विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसकी पूर्ति के लिए नागरिकों को आगे आना होगा। अगर पर्वों पर कहीं किसी तरह की खामियां उत्पन्न होती हैं, तो हमें भी उन खामियों को दूर करने आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हर बात प्रशासन के भरोसे छोड़ देने की प्रवृत्ति त्यागनी होगी। हमें सकारात्मक सोच के साथ अपनी मनोवृत्ति में सुधार लाना होगा और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कुछ कार्य करने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा।
कानून तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे पर्वों पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून तोड़ेगा, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समिति के विभिन्न सदस्यों ने पर्वों पर व्यवस्थाओं को लेकर अपने-अपने सुझाव रखें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com