डिप्टी सीएम बोले- कश्मीरी युवा शांति से रहना चाहते हैं
जम्मू: एनसीसी कैडेट द्वारा कश्मीरी युवाओं को पत्थरबाजी और आजदी के नारे छोडक़र भारत की असली आजादी के मजे लेने की बात पर डिप्टी सीएम ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही उसे फेसबुक पर ट्रोल किया जा रहा है पर उस लडक़ी के बयान से कश्मीरी युवाओं की सोच पता चलती है कि वे शांति से रहना चाहते हैं। उसने वो कहा जो कश्मीरी लोगों के दिमाग में है।
डा सिंह ने कहा कि वास्तव में यह कश्मीरी लोगों के दिमाग में है और उसने जो वो कहा वो लोगों की भावनाएं हैं। कश्मीर में युवा विकास और शांति चाहते हैं और वे भारत के विशाल लोकतंत्र में अपना भविष्य देख रहे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि लडक़ी की सुरक्षा का क्या होगा तो डा सिंह ने कहा कि सरकार और सुरक्षाबल हैं, वो सब देख लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में हर किसी को अपने मन की बात बोलने का अधिकार है।
अनंतनाग की डिग्री कालेज की एनसीसी कैडेट को कश्मीर में पत्थरबाजी पर बोलने के लिए फेसबुक पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं उसे सोशल मीडिया पर मौत की धमकियां भी मिल रही हैं। ट्रोलिंग करने वाले ज्यादात्तर पुरूष हैं और वे अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ ने उसके मां-बाप को भी अभद्र शब्द कहें कि वे कश्मीर की आजादी के खिलाफ बोल रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com