राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना
बिहारः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बाढ़ के बीत जाने के बाद पीएम अब बिहार का दौरा करके क्या साबित करना चाहते हैं? ये सब महज एक नौटंकी है।
लालू ने कहा है कि पीएम केवल हवाई दौरा करने बिहार आ रहें हैं। भयानक बाढ़ के दौरान बचाव कार्यो का जायजा लेने ना तो वह बिहार आए और ना ही उनका कोई मंत्री आया। लालू ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में बाढ़ हर बार आती है, मोदी जी को इस बार ही क्यों बिहार के लोगों की चिंता हो रही है? इसमें भी इन लोगों का स्वार्थ छिपा है।
नीतीश कुमार पर लगाए आरोप
लालू ने राज्य में सृजन घोटाले को निशाना बनाकर नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम मामले को दबाने की कोशिश कर रहें हैं। लालू ने कहा है जब 2013 में यह मामला सामने आया था तब कि रिर्पोट की जानकारी हम सीएम से लेना चाहते हैं। उनके अनुसार मामले के आरोपी की जेल में हुई मौत इस बात का बड़ा सबूत है कि इस घोटाले को छुपाने की कोशिशें जारी हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com