अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना पत्रकारों का धर्म
जिला पत्रकार संघ जिला गुना ने मनाया 33वां स्थापना दिवस
स्थानीय सर्किट हाउस में जुटे जिला पत्रकार संघ के सदस्य
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत गुना
गुना। स्थानीय सर्किट हाउस में जिला पत्रकार संघ गुना का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक जनसंपर्क जेपी धौलपुरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक महावीर सिंह तोमर ने की । कार्यक्रम में संघ के 33 वें स्थापना दिवस पर संघ के प्रथम अध्यक्ष स्व.श्री बृजराज सिंह चौहान के चित्र पर मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उपस्थित अनेकों पत्रकारों एवं संघ के सदस्यों चैनल एवं अखबारों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उपसंचालक जनसम्पर्क जेपी धौलपुरिया ने कहा कि पत्रकारों का दायित्व है कि सकारात्मक सोच से ही आम लोगों को शासकीय विचारों के आदान प्रदान में विशेष लाभ होता है।
वहीं पत्रकारों को भी अपनी नैतिक दायित्वों के निर्वहन में मर्यादाओं का भी ध्यान रखना चाहिए । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संघ के संरक्षक महावीर सिंह तोमर ने कहा कि जिला पत्रकार संघ गुना जिले के पूर्व मूर्धन्म पत्रकारों की धरोहर है । आज से 33 वर्ष पूर्व इस संगठन को गठित कर पत्रकारों के हितों में काम करने का पीडा उठाया गया था जो अनवरत जारी है । इस संगठन में गुना जिले के आंचालिक पत्रकारों के हित में अनेकों कदम उठाए है। संघ के अध्यक्ष कैलाश मंथन ने जिला पत्रकार संघ के सदस्यों से आव्हान किया कि वे निर्भीकता से समाचारों का प्रकाशन करें। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना पत्रकारों का दायित्व है। जिला पत्रकार संघ पत्रकारों को संरक्षण देने हेतु प्रतिवद्ध है।
संघ के महामंत्री शिवदान सिंह सिकरवार ने पत्रकारों से एक जुटता का आव्हान कर संघ को सशक्त बनाने एवं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक राठौर ने किया। अंत में आभार सचिव शैलेंद्र पाठक ने माना। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगवीरसिंह चौहान, सहसचिव वीरेंद्र शर्माचंबलवाणी, नवीन मोदी, अमित राठौर, विवेक शर्मा, महावीर जैन, भगवानसिंह, सुशील जैन,अनिलराज सेलर, नीरज योगी, राज पंत, लक्ष्मीकांत शाक्य, मनोज शिवहरे, मनोज शर्मा, जगदीश परदेशी, अशोक रजक, नेहा सेलर सहित अनेक पत्रकार एवं संघ के सदस्य सर्किट हाउस में जिला पत्रकार संघ के स्थापना दिवस के तहत उपस्थित हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com