रोजगार पाकर महिलाएं बनेंगी सशक्त : कलेक्टर
महिला रोजगार/ स्वशरोजगार मेला आयोजित
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
अशोकनगर : रोजगार पाकर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्तो बनेंगी। साथ ही परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम होगीं। इस आशय के विचार कलेक्टर श्री बी.एस. जामोद द्वारा बुधवार को स्थांनीय शासकीय नेहरू स्नाटतकोत्त्र महाविद्यालय में आयोजित महिला रोजगार/ स्वकरोजगार मेला के आयोजन अवसर पर व्य क्त किए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्याक्ष श्रीमति चंदा यादव, जिला रोजगार अधिकारी श्री वी.एस. मीणा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री आकांक्षा तोमर, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी,ए.पी.ओ. जिला पंचायत श्री आर. के. पारिक, सी.डी.पी.ओ. श्री विजय यादव, श्रीमति सुधा शर्मा, महिला जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्याश में महिलाएं उपस्थित थी।
कलेक्टर जामोद ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन जिला मुख्याालय पर कराया गया है। रोजगार मेले में विभिन्नग कम्पजनियों एवं विभागों द्वारा महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने तथा स्विरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्यज से भाग लिया गया है। उन्हों्ने कहा कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे है। महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने तथा स्वबयं का स्वररोजगार स्थागपित करने के लिए शासन द्वारा सब्सि डी तथा बैंक गारंटी दी जा रही है। महिलाएं शासन की योजनाओं का लाभ लें और स्विरोजगार स्थाीपित कर बेहर जीवन का निर्वाह करें।
जनपद पंचायत अध्यसक्ष श्रीमति चंदा यादव ने कहा कि कौशल विकास रोजगार मेला का आयोजन का मुख्य् उद्देश्यत महिला सशक्तिकरण की दिशा सार्थक प्रयास के साथ-साथ उन्हेंउ रोजगार एवं स्वकरोजगार मुहैया कराना है। महिलाएं शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ लें और अपना जीवन स्तशर सुधारें।
कलेक्ट्र ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण
कलेक्टकर श्री जामोद द्वारा रोजगार मेले में भाग लेने वाली कम्पैनियों तथा विभागों के कक्षों में पहुंचकर किए गए पंजीयन तथा महिलाओं को प्रदान किए गए रोजगार के संबंध में विस्ता र से जानकारी ली।
रोजगार मेला में 13 कम्पनियों ने भाग लिया
महिला रोजगार/ स्व रोजगार 13 कम्पएनियों सहित अन्या विभागों ने भाग लिया। मेले में 1180 महिलाओं द्वारा पंजीयन कराएं गए। जिनमे से 742 महिलाओं को रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन किया गया। एल.एन.टी. कम्पयनी के माध्यओम से 11, दीपा पगारा स्पकनिंग द्वारा 40, ईगल सिक्योसरिटी द्वारा 150, आई.एल.एफ.एस. द्वारा 134, सीपेट द्वारा 72, ग्रेफास्ट सागर द्वारा 15, प्रेम मोटर द्वारा 12, एस.बी.आई. इंश्योनरेंस द्वारा 10, एल.आई.सी द्वारा 58, आरसेटी द्वारा 126, शिवशक्ति द्वारा 03, सुब्रो द्वारा 01 तथा फ्लिप कार्ड कंपनी द्वारा 20 महिलाओं का चयन किया गया। इसी प्रकार विभागों द्वारा 214 महिलाओं को स्वलरोजगार से जोड़ने हेतु चयनित किया गया। जिनमें आदिम जाति कल्यािण विभाग से 03, उद्योग विभाग से 40, पिछडा वर्ग से 45, अंत्यारवसायी से 25, आई.टी.आई से 80 तथा ग्रामीण विकास से 21 महिलाओं का चयन स्वतरोजगार हेतु चयन किया गया है। कैरियर काउन्सिलिंग के तहत 160 युवतियों को रोजगार एवं स्वगरोजगार संबंधी जानकारी दी गई।
रोजगार मेले में सागर स्पिनर्स, ईगल,सिक्युरिटी शिवपुरी सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर, कैरियर प्रर्दशनी कक्ष, आई.एल.एण्ड एफ.एस. गुना प्रशिक्षण, सुब्रोस प्रा लि नोयडा प्रशिक्षण, फिलिपकार्ड, एम.पी.के.व्ही.वाय गुना प्रशिक्षण,शिव शक्ति वायो टेक्नोलॉजी लि. इन्दौर मार्केटिंग, ग्रो-फास्ट डायमंड प्रा.लि. सागर सेल्समेन सहित, भारतीय जीवन बीमा निगम अशोकनगर बीमा अभिकर्ता, एस.बी.आई. लाईफ इंश्यारेंस अशोकनगर बीमा अभिकर्ता, प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण,आरसेटी अशोकनगर प्रशिक्षण,आई.टी.आई. अशोकनगर प्रशिक्षण,जिला पंचायत अशोकनगर,स्वरोजगार, जनपद पंचायत अशोकनगर,स्वरोजगार,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अशोकनगर / ग्रामोधोगस्वरोजगार,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण अशोकनगर स्वरोजगार, ई गर्वेनेंस आधार पंजीयन, शहरी विकास अभिकरण,स्वरोजगार, सेडमेप अशोकनगर प्रशिक्षण, हाथ करघा चंदेरी, अक्षय ऊर्जा अशोकनगर प्रशिक्षण, जिला आदिम जाति कल्याण विभाग/जिला अंतव्यासी स्वरोजगार, लीड बैंक संस्था ने भाग लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com