-->

Breaking News

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन


किसानों की समस्या को लेकर 17 से  आंदोलन की बमौरी से होगी शुरूआत 

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर राज पंत
गुना। बमौरी विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि बमौरी क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर 17 सितंबर को पार्टी द्वारा  धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आमंत्रित किया गया है। आंदोलन को धीरे-धीरे प्रदेश व्यापी रूप भी दिया जायेगा। 

इस सिलसिले में विधायक सिसोदिया ने  एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत  के दौरान अपने अंादोलन का खुलासा किया।  उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में  प्रधानमंत्री आवास कुटीर मंजूर हुई थीं। इसमें काफी गड़बडिय़ां हुई है। कांगे्रस की मांग है कि कुटीर पात्रों के लिए  दी जाएं। इसके अलावा किसानों को उनकी उपजका मूल्य स्वयं तय करने का अधिकार दिया जाए। इसके साथ ही फसल की लागत पर कम से कम 50 फीसदी मुनाफा दिया जाए। विधायक सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2005 के पूर्व बमौरी क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर  जिस किसी भी जाति के लोगों का कब्जा या अतिक्रमण है, उसे पट्टा दिया जाए। वन अधिकार पट्टा धारियों का नामांकन कृषक के रुप में किया जाए। किसानों के कर्ज एवं विद्युत बिल भी माफ किए जाएं। गुना जिले को सूखा ग्रस्त किया जाए। विधायक सिसोदिया ने कहा हैं।  कि मु यमंत्री ने याना पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा कर दी थी लेकिन अभी तक तक नगरपंचायत नहीं बनाई जा रही है। इसके साथ ही बमौरी और याना में डिग्री कालेज खोला जाए।

सीएम ने निराश किया:लुंबा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र लुंंबा ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले में दौरा किया लेकिन उनका दौरा निराशाजनक रहा। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर है। जिला अस्पताल में महिला डाक्टर नहीं हैं। लेकिन उन्होंने जिले की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर कांगे्रस के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com