करकटी, छिरहटी, सिरौंजा के जंंगलो मे बे खौफ चल रहा जुआं
खैरहा : खैरहा थाना अंतर्गत इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं कहने को तो खैरहा अब थाना बन गया पर रबइया वही पुलिस चौकी की तरह चल रहा है वही आलम तो यह है कि खैरहा थाना रोड के बगल मे खुला है पर वही से ओवर लोड अाटो, टैक्सीयॉ,अन्य वाहन पुलिस का मजाक ऊडा ते फरारटे से निकल जाते हैं वही चेत्र में जुआ सट्टा का कारोबार धडल्ले से बेखौफ चल रहा है एैसा नही की खैरहा थाना के पुलिसकर्मी ये नही जानते सब जानते हैं की कौन क्या कर बाता है पर सरगना को छोड प्यादो को पकड कर अपनी पीठ थपथपाती है खैरहा पुलिस वही करकटी, सिरौंजा, छिरहटी मे लाखो के दाव का खेल हर रोज लग रहा है पर कोई कार्यवाही नहीं बही घर टुट रहे हैं घरो मे बिबाद हो रहा है पर खैरहा पुलिस को तो अपनी पिठ थपथपाने से फुर्सत नही है वहि खैरहा थाना अंतर्गत क्षेत्र मे जुअां सट्टा शराब कबाड चोरी के अपराध बे खौफ चल रहे हैं नही होती है रात गस्ती जबकी पर्याप्त बल है खैरहा थाना मे पर रात गश्ती नही होता है ग्रामिणो कि माग खैरहा थाना प्रभारी से है की क्षेत्र में रात गश्ती करबायी जाय तथा अबैध अंग्रेजी शराब,बेखौफ चल रहे जुआं फडो, धडल्ले से चल रहे सट्टा के करोबारीये पर कडी कार्यवाही की जाये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com