-->

Breaking News

राहुल गांधी के काफिले पर हमला,दिखाए काले झंडे

बनासकांठा : गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ है. पत्थर लगने से राहुल गांधी की कार के पीछे का शीशा टूट गया है. हमले के बाद उनकी कार को थाने ले जाया गया है. राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए गये. रैली के दौरान जब लोगों ने काले झंडे दिखाए तब उन्होंने कहा, ”आने दो, आने दो ये काले झंडे यहां लगाने दो. ये लोग घबराए हुए लोग हैं. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

हमले से पहले राहुल गांधी को रैली के दौरान काले झंडे भी दिखाए गए. राहुल गांधी के सामने लोगों मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. हमले के बाद राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे के लिए निकल गए.

हमले के बाद राहुल गांधी ने कहा, ”मैं इन काले झंडे दिखाने वालों से डरने वाला नहीं हूं. मैं आप सभी के बीच आना चाहता था और कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है.”

रैली के दौरान जब लोगों ने काले झंडे दिखाए तब उन्होंने कहा, ”आने दो, आने दो ये काले झंडे यहां लगाने दो. ये लोग घबराए हुए लोग हैं. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा की, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सबकुछ पहले से तय प्लान के मुताबिक हुआ है. राहुल गांधी को इतनी ज्यादा सुरक्षा मिली है इसके बावजूद ये हमला होना सवाल खड़ा करता है. सरकार ने पहले से कोई इंतजाम नहीं किए, ये हमका रोका जा सकता था. बीजेपी के लोगों ने हमला किया. बाढ़ के पांच दिन बाद मुख्यमंत्री बनासकांठा पहुंचे. राहुल गांधी के दौरे से बीजेपी सरकार डर गयी है.”
राहुल गांधी पर हमले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”बीजेपी के गुंडों ने बनासकांठा धानेरा के लालचौक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला किया. गुजरात में 218 लोगों की मौत हो चुकी है.”

सुरजेवाला ने आगे लिखा, “’61 लोगों की जान बनासकांठा में गयी है. प्रधानमंत्री सिर्फ हवाई दौरा करते हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भी पांच दिन बाद जाते हैं. बीजेपी सिर्फ विपक्ष पर हमला करती है.”

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com