-->

Breaking News

संभाग की दो नगर पंचायतों में खिला कमल, सारणी में बाईस वार्डो में जीती भाजपा

होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले की एक नगर पालिका, दो नगर पंचायतों में आज आए परिणामों में दोनों ही नगर पंचायतों आठनेर एवं चिचैली में मतदाताओं ने भाजपा पर अपने मत का आर्शीवाद बनाए रखा। वहीं सारणी नगर पालिका में छत्तीस वार्डो में बाईस वार्डो में भाजपा ने अपना परचम लहराया। तीनों ही नगरीय क्षेत्रों के चुनाव में संभागीय संगठनमंत्री श्री श्याम महाजन ने होशंगाबाद एवं हरदा जिले से तीनों नगरीय क्षेत्रों में दोनों ही जिलों के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी थी। सारणी नगर पालिका में चुनाव प्रभारी के रूप में पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री योगेन्द्र मण्डलोई, सह प्रभारी डिजिटल टीम जिला प्रभारी श्री सुनील राठौर थे। वहीं जिले से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीयूष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति कल्पना देवीदयाल यादव, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुधा अग्रवाल, बाबई नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम उपाध्याय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति ललिता पुर्विया, श्री डालचंद मीना, श्री रघुवीर राजपूत, श्री उमेश पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजीत मण्डलोई सहित अनेकों जिला पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में प्रचार हेतु पहुंचे थे। जहां पार्टी ने छत्तीस वार्डो में से बाईस वार्डो में परचम फहराया वहीं चिचैली में चुनाव प्रभारी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, सह प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारीक की महती जोड़ी ने पार्टी प्रत्याशी श्री संतोष मालवीय को 2136 मतों से विजयश्री दिलाकर नगर के पन्द्रह वार्डो में से दस वार्ड पार्षदों को भी जनप्रतिनिधि बनाने का मत का आर्शीवाद दिलवाया। इसी तारतम्य में आठनेर की नगर पंचायत में कश्मकश रहे चुनाव में चुनाव प्रभारी हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, सह प्रभारी बैतूल जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे ने पार्टी प्रत्याशी श्री सूरज राठौर को जनता के मत से विजयश्री का आर्शीवाद प्राप्त कराया। वहीं पन्द्रह वार्डो में से आठ वार्डो पर पार्टी प्रत्याशीयों ने विजय प्राप्त की।

ज्ञात हो कि इन संभाग के इन तीन नगरीय चुनाव में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चैबे, वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री संतोष पाटिल, उपाध्यक्ष श्री भरतसिंह राजपूत, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमति माया नारोलिया, हरदा जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव जायसवाल, होशंगाबाद नपा अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल, उदयसिंह चैहान, श्री राधेश्याम डूडी सहित दोनों जिलों से जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पहुंचे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com